India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panchkula: हरियाणा के पिंजौर में एक ऐसी घटना हुई जो काफी हैरान कर देने वाली है। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि पिंजौर के रायतन के गांव जोधपुर में रजाई बेचने वाले 2 अनजान व्यक्तियों ने घर में घुसकर एक महिला को बेहोश कर दिया फिर घर से लगभग 20 तोले सोना लेकर फरार हो गए। इसके बाद पिंजौर थाने में पीड़ित महिला बबली के पति बिन्दर ने मामला दर्ज कराया। इस दौरान कई बड़े खुलासे हुई। आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना।
OP Dhankar: ओपी धनकड़ के बेटे के मारपीट मामले में हुआ बड़ा खुलासा, आरोपियों ने उलटा लगाया इल्जाम
दरअसल इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला बबली ने बताया कि वीरवार को सुबह वो जंगल से लकड़ी लेने के लिए गई हुई थी उस समय घर पर उनकी बेटी वधु रीना थी। उस समय दो लड़के घर के बाहर आए और बोले कि सस्ती रजाई ले लो, जब उन्होंने रानी से रजाई लेने के लिए पूछा तो उन्हें रीना ने मना कर दिया।
रीना किसी काम के लिए ईशरनगर चली गई तो घर में वो अकेली थी, दोपहर करीब ढेड़ बजे वो पशुओं को चारा डालकर घर के अंदर गई तो उसके पीछे दो लड़के भी आ गए जैसे ही वो रसोई से बाहर निकली तो उसने उन्हें बाहर जाने को कहा। उसके बाद उसकी एक लड़के के साथ हाथापाई हुई उसने अपने बचाव के लिए वाइपर भी मारा इतने में दूसरे लड़के ने उसके ऊपर कुछ स्प्रे कर दिया। इसके बाद बबली ने बताया कि उसके बाद वो बेहोश हो गई। देर शाम को दुबारा होश आई तब उसे पता चला कि उसके कानों की बालियां और घर में रखे सोने के जेवर चोरी हो गए हैं।
इस घटना के बाद बिंदर ने बताया कि इसके बाद जब वो अपनी पत्नी को शाम करीब 7 बजे पर अपने घर ले जाकर घर चैक किया तो घर पर से हमारे सोने के 3 हार जिनमें से एक का वजन 07 तोले था दुसरे हार का वजन 5 तोले था और तीसरे हार का वजन 3 तोले था और 3 सोने की अंगुठीयां भी गायब थी । बिन्दर ने बताया कि वो अज्ञात 2 व्यक्ति हमारे घर से कुल मिलाकर करीब 20 तोले सोना चुरा कर ले गये हैं। मामले में बिन्दर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है मौके पर फोरेसिंक टीम ने भी जांच की है,अब सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।