होम / Om Prakash Chautala Funeral Live : राजकीय सम्मान के साथ ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई

Om Prakash Chautala Funeral Live : राजकीय सम्मान के साथ ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई

• LAST UPDATED : December 21, 2024
  • अंतिम संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

  • दोनों बेटों अजय और अभय ने दी मुखाग्नि

  • संस्कार में साढ़े 7 किलो चंदन की लकड़ी का प्रयोग किया गया

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Funeral Live : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक चौधरी देवीलाल के पुत्र ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार दोपहर को सिरसा के गांव तेजा खेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान दोनों बेटों और पोतों ने पार्थिव देह को कंधा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान हर आंख नम थी। फार्म हाउस में समर्थकों की भारी भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए कतार में खड़ी रही। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

3:05 PM, 21-DEC-2024 : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मनाेहर लाल खट्‌टर ने दी श्रद्धांजलि

2:40 PM, 21-DEC-2024 : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी सहित पहुंचे, श्रद्धांजलि अर्पित 

वहीं तेजा खेड़ा फार्म हाऊस पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ सहित पहुंचे और ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अभय चौटाला से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बातचीत भी की।

2:30 PM, 21-DEC-2024 : अभय चौटाला के आंखों में बहे आंसू

पिता ओमप्रकाश चौटाला के अभय चौटाला काफी करीब थे। उनके जाने का सबसे ज्यादा गम उनकी आंखों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। वह अपनी आंखों से आंसू नहीं रोक पा रहे थे।

1:30 PM, 21-DEC-2024 : पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री बीजेपी नेता मनप्रीत बादल भी दोपहर को ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

12:55 PM, 21-DEC-2024 : अजय, अभय और रणजीत चौटाला एक साथ बैठे नजर आए

अभय सिंह ने अजय सिंह और चाचा रणजीत सिंह को बुलाकर उन्हें पार्थिव देह के पास बुलाया और बिठाया।

12:55 PM, 21-DEC-2024 : श्रद्धांजलि सभा में गायत्री मंत्र चल रहा

पूर्व सीएम चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थकों की लाइन लगी हुई है। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा में गायत्री मंत्र चलाया जा रहा है।

12:15 PM, 21-DEC-2024 : राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे तेजाखेड़ा फार्म हाउस

वहीं सिरसा के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय भी शर्मा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ओम प्रकाश चौटाला एक किताब हैं। हमारे जैसे युवा नेताओं को उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओमप्रकाश चौटाला ने कभी हार नहीं मानी इसलिए हरियाणा के दिलों पर छाए रहे।

12:00 PM, 21-DEC-2024 : पार्थिव देह के अंतिम दर्शन करते लोग

Om Prakash Chautala Funeral Live

तिरंगे में लपेटा पार्थिव शरीर, हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया, अंतिम दर्शनों को लेकर पहुंचीं कई हस्तियां।

तेजा खेड़ा गांव स्थित फार्म हाउस में लाई गई ओपी चौटाला की पार्थिव देह, वहां लगाई उनकी हरी तुर्रा पगड़ी पहनी तस्वीर और समर्थकों के साथ मौजूद छोटे बेटे अभय चौटाला।

Om Prakash Chautala Funeral Live

11:10 AM, 21-DEC-2024 : कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने चौटाला के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी

10:40 AM, 21-DEC-2024 : ओपी चौटाला की पार्थिव देह को हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया 

ओमप्रकाश का पार्थिव शरीरी सुबह 8 बजे दर्शनों के लिए रखा गया और इस दौरान हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया गया।

9:28 AM, 21-DEC-2024 : दोपहर 3 बजे होगा तेजा खेड़ा में अंतिम संस्कार

ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को उनके गांव तेजा खेड़ा फार्म पर राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अभी यहां इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला का परिवार और कई अन्य लोग पहुंचे हैं।

Om Prakash Chautala : देवीलाल की विरासत: उत्तराधिकार की जंग और हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार की कहानी, ऐसे बने थे ओपी चौटाला पहली बार सीएम

Om Prakash Chautala: हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल और कार्यालय रहेंगे बंद

Omprakash Chautala Political History : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का ऐसा रहा राजनीतिक सफर, जानें इतनी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

Om Prakash Chautala Death : पूर्व ओमप्रकाश चौटाला ने दिया था बयान, 115 साल तक जिऊंगा और इनेलो-बसपा गठबंधन के लिए करेंगे प्रचार