India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gohana: गोहाना के छिछड़ाना गांव में बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दो ग्रामीण के हाथो में लाठी और कस्सी है। इस वायरल वीडियो में बिजली कर्मचारियों की पिटाई करते भी नजर आ रहे है। वहीँ वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है। महिला वीडियो बनाने वाले युवक को रोकते हुए नजर आ रही है। वीडियो में ग्रामीणों की पिटाई से बच कर भागते हुए बिजली कर्मचारी भी दिखाई दे रहे है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछ ताछ कर रही है जिस के बाद सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।
Om Prakash Chautala Funeral Live : अंतिम दर्शनों को लेकर उमड़ी भीड़, कई हस्तियों का पहुंचना शुरू
दरअसल हरियाणा सरकार में बिजली रोकने के लिए घरों से बाहर मीटर लगाने का प्रावधान किया हुआ है। इसके बावजूद इसके ग्रामीण स्तर पर बिजली चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही थी। जिसके बाद गोहाना के गांव छिछड़ाना में 19 दिसबर को चार बजे बिजली विभाग चोरी की सूचना के बाद गांव छिछड़ाना में बिजली विभाग के जेई के नेतृत्व में 6 सदस्य टीम जांच के लिए गई थी। वहां पहुंचने पर कुछ ग्रामीण बिजली के पोल से डायरेक्ट तार लगाकर चोरी कर रहे थे।जब इसकी वीडियो ग्राफ़ी बिजली विभाग के कर्मचारी करने लगे तो कुछ ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर लाठी डंडो और कस्सी से हमला कर दिया था। इस घटना में कई कर्मचारी बुरी तरह घायल भी हुए।
Himachal Pradesh भीषण ठंड की चपेट में, सुबह व शाम के समय पड़ रही है कड़ाके की ठंड
इस मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रोष व्यक्त करते हुए ग्रामीणों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। अब इस घटना के बाद सोशल मिडिया में इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों के बयान पर एक एक महिला समेत पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है जिस के बाद सभी को अदालत में पेश किया जायेगा।