होम / Ram Rahim : डेरा प्रमुख राम रहीम को हाईकोर्ट से झटका, नपुंसक बनाने के केस में फिर होगी सुनवाई

Ram Rahim : डेरा प्रमुख राम रहीम को हाईकोर्ट से झटका, नपुंसक बनाने के केस में फिर होगी सुनवाई

• LAST UPDATED : December 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Rahim : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जेल में बंद राम रहीम के खिलाफ साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में फिर से सुनवाई का आदेश दिया गया है। जी हां, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में फिर से उनके खिलाफ साधुओं को नपुंसक बनाने का केस चलेगा।

Ram Rahim : क्या है पूरा मामला

आपको एक बार फिर बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय में साधुओं को “ईश्वर से मिलवाने” का झांसा देकर नपुंसक बनाए जाने का आरोप है। हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी, जिसने अपनी स्टेटस रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में अदालत में पेश की थी। फिलहाल राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है और उसे पहले ही तीन अन्य मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है।

हाईकोर्ट का आदेश

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई स्पेशल कोर्ट द्वारा 2019 में दिए गए उस आदेश को रद कर दिया, जिसमें राम रहीम को केस डायरी और गवाहों के बयान सौंपने की अनुमति दी गई थी। हाईकोर्ट ने कहा कि गवाहों के बयान और अन्य दस्तावेज सौंपने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि पुलिस को दिए गए बयानों का न्यायिक प्रक्रिया में विशेष महत्व नहीं होता। हाईकोर्ट ने यह मामला पुनः सीबीआई स्पेशल कोर्ट को भेजा है और आदेश दिया कि नए सिरे से तथ्यों पर विचार करते हुए निर्णय लिया जाए। इस फैसले से राम रहीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इससे उनके खिलाफ केस और मजबूत हो सकता है।

Om Prakash Chautala Funeral Live : तिरंगे में लपेटा पार्थिव शरीर, हरी पगड़ी और चश्मा पहनाया, अंतिम दर्शनों को लेकर पहुंचीं कई हस्तियां

2019 में याचिका

  • 2019 में याचिका : ज्ञात रहे सीबीआई ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी।
  • सीबीआई की जांच: हाईकोर्ट ने ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी।
  • 87 गवाहों के बयान: सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में 87 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जो राम रहीम के खिलाफ महत्वपूर्ण सबूत हो सकते हैं।

Panchkula: सस्ती रजाई ले लो, बस यही कह कर घर में घुसकर दो युवकों ने महिला के साथ किया ऐसा कांड, हैरान कर देगी ये घटना

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT