होम / Khanauri Border : ‘क्या देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई’, हल्की-फुल्की चोटें आने पर सांसदों से मिलने जा रहे, भूखे बैठे किसानों की सुध नहीं 

Khanauri Border : ‘क्या देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई’, हल्की-फुल्की चोटें आने पर सांसदों से मिलने जा रहे, भूखे बैठे किसानों की सुध नहीं 

• LAST UPDATED : December 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanauri Border : आज 26वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं, इसलिए वे स्टेज पर नहीं आ रहे हैं। किसान नेताओं ने कहा कि अभी शहीदी सप्ताह चल रहा है और इंसानियत के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने का किसान प्रयास कर रहे हैं।

Khanauri Border : डल्लेवाल की सेहत के लिए अरदास की

किसान नेताओं ने सभी से अपील करी कि जिस तरह सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर किसान मोर्चे की मजबूती व जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत के लिए अरदास की गई थी, उसी तरह अब शहीदी सप्ताह के दौरान सभी बड़े मंचों से किसानों की मांगों पर लोगों को जागरूक किया जाए।

किसानों की बात सुनने का वक्त नहीं ?

वहीं किसान नेताओं ने संसद में धक्का-मुक्की पर भी सरकार को जमकर घेरा। किसान नेताओं ने कहा कि दो सांसदों को संसद में आपसी धक्का-मुक्की में हल्की-फुल्की चोट आई तो केंद्र सरकार के वरिष्ठ नेता, मंत्री हॉस्पिटल में उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के पास 26 दिन से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल व किसानों की बात सुनने का वक्त नहीं है। सरकार के इस रवैए पर किसान नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या हमारे देश में किसानों की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई है?

केंद्र सरकार किसानों के प्रति असंवेदनशील

किसान नेताओं ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति कितनी असंवेदनशील है। किसान नेताओं ने कहा कि खनौरी किसान मोर्चे के चारों तरफ रोड़ बंद किये जा रहे हैं और सिक्योरिटी फोर्सेज की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस की हिंसक कारवाई में किसी किसान की एक बूंद खून भी बहा तो उसकी सीधी ज़िम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और  सैंविधानिक संस्थाओं की होगी।

British Era Road Roller : ब्रिटिश कालीन रोड रोलर अब बढ़ाएगा सोनीपत संग्रहालय की शोभा, अनोखी बनावट और ऐतिहासिक महत्व के कारण चर्चा में

Breach In Vice President’s Security In Haryana : पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला के पैतृक गांव जाने के दौरान उपराष्ट्रपति के काफिले के बीच से गुजरी निजी गाड़ी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT