होम / Police Recruitment Fraud छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

Police Recruitment Fraud छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 2, 2022

Police Recruitment Fraud

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Police Recruitment Fraud हरियाणा पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में पंचकूला एसआईटी (Panchkula SIT) की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी हिसार, अजय कुमार गांव मटलोडा बरवाला, रणबीर सिंह निवासी बिठमढ़ा हिसार, नवीन निवासी गांव सुरबा जिला जींद, दिनेश निवासी गांव गोरखपुर जिला फतेहाबाद, संदीप सिंह गांव खेरी उकलाना हिसार के रूप में हुई है। सभी को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया। जिला अदालत ने आरोपी अशोक कुमार निवासी हिसार को चार दिन के रिमांड पर लिया है।

Read Also : India Corona Update Today देश में कोरोना के थम रहे केस, मौत का आंकड़ा बढ़ा

अभी तक इतने लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी (Recruitment Fraud)

पंचकूला एसीपी विजय कुमार नेहरा ने बताया कि अब तक पुलिस भर्ती फर्जीवाड़ा में 29 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय कुमार, रणबीर सिंह व नवीन पुलिस भर्ती में उम्मीदवार थे। इसमें अजय कुमार की जगह संदीप ने परीक्षा दी है। वही रणबीर सिंह और नवीन की जगह परीक्षा देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी दिनेश की ओर से उम्मीदवारों की सेटिंग के नाम पर पैसे लेता था। लिखित परीक्षा की सेटिंग कराने के बाद उम्मीदवार की जगह फर्जी व्यक्ति परीक्षा देता था। वहीं आरोपी अशोक कुमार ने भी लोगों से सुविधा दिलाने के नाम पर करीब 10 से ज्यादा उम्मीदवारों से 50 लाख से ज्यादा की रकम ले चुका है। पुलिस की एसआईटी टीम की ओर से लगातार यह जांच जारी है।

Connect With Us: Twitter Facebook

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox