होम / Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास

Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास

• LAST UPDATED : December 22, 2024
  • दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या
  • हत्या कर अपनी सास की गर्दन क़ो भेजा था पत्नी के पास
  • कई दिन पहले पुलिस क़ो मिली थी सिर कटी महिला की लाश
  • आरोपी बिहार का रहने वाला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime News : सोनीपत में सिर कटी महिला के मर्डर की गुथी को पुलिस ने सुलझा दिया है। आरोपी  नानूलाल उर्फ़ लालू  अररिया बिहार रहने वाला है। काफ़ी लम्बे समय से अपनी सास के साथ बहस चली हुई थी। मृतक महिला की बेटी ममता लालू को छोड़कर अन्य किसी दोस्त के साथ रह रही थी।

नानूलाल उर्फ़ लालू को अपनी सास पर शक था कि उसकी पत्नी अन्य दोस्त के साथ रहने में सास का हाथ है।इसी शक के चलते आरोपी ने अपनी सास को तेजधार हथियार से गर्दन काटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को सोनीपत के विकास नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Sonipat Crime News : गर्दन को काट कर थैले में कपड़ों के बीच लपेटकर पत्नी ममता के घर छोड़कर चला गया

सोनीपत की ऑटो मार्केट में महिला की गर्दन काट कर बेरहमी से हत्या की गई थी। जहां आरोपी ने  फिल्मी अंदाज में अपनी सास चवन्नी देवी की गर्दन को काट कर एक थैले में कपड़ों के बीच लपेटकर अपनी पत्नी ममता के घर छोड़कर चला गया था। पुलिस ने पूरी मिस्ट्री को सुलझाने के लिए चार टीम नियुक्त की थी।

जानकारी के मुताबिक महिला चवन्नी देवी निजी हॉस्पिटल में काम करती थी, हॉस्पिटल की सीसीटीवी से पता चला था कि आरोपी अपनी सास को हॉस्पिटल से कोई बात कहने का बहाना कहकर बाइक पर बिठाकर ऑटो मार्किट लेकर गया था।आरोपी लालू की पहले भी अपनी सास के साथ कहासुनी हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अब कोर्ट में पेश का रिमांड पर लगी।

Historical Fort Hansi : हांसी के ऐतिहासिक किले पर बनेगा म्यूजियम, किले व हांसी के इतिहास से जुड़ी जानकारियां संग्रहालय में रखी जाएगी सुरक्षित

Kumari Selja का संसद में हुई धक्का मुक्की पर बयान, संसद परिसर में सत्ता पक्ष के सांसद ने की थी धक्का मुक्की, एफआईआर राहुल गांधी पर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT