India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद से ही हरियाणा में एक निराशा भरा माहौल बना हुआ है। वसहीन कई बड़े दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं। वहीँ कही न कहीं हरियाणा की सियासत में खामोशी छा गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया था। वहीँ 21 दिसंबर को सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर राजकीय सम्मान के साथ ओपी चौटाला का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान भी कई बड़े नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जैसे ही चौटाला के निधन की सूचना मिली वैसे ही अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता, सांसद और मंत्री शोक प्रगट करने उनके अंतिम संस्कार में पहुंचगे।
CM Nayab Saini: धर्मनगरी और करनाल में आज CM सैनी की धन्यवाद रैली, इस परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
वही अब खबर आ रही है कि, आज केंद्रीय रक्षा मंत्री पूर्व सीएम चौटाला के निधन पर शोक जताने के लिए सिरसा में तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर जाएंगे । वहां जाकर वो श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वो यहां हेलिकॉप्टर से आएंगे। लेकिन वो किस टाइम पहुंचेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। वहीँ दूसरी ओर पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला दादा ओपी चौटाला की अस्थियां लेकर रविवार को हरिद्वार रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दोनों पोते आज गंगा में दादा की अस्थियां प्रवाहित कर देंगे।
Karnal Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा..दो ट्रक ड्राइवरों की मौत
खास बात ये है कि ओम प्रकाश चौटाला ने जिस हिसाब से अपनी जिंदगी गुजारी है वो काबिले तारीफ़ है। वहीँ आपको बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के कुछ अहम पल एक डायरी पर लिहके हैं। जी हाँ ओम प्रकाश चौटाला ने अपनी जिंदगी के लम्हों को डायरी में दर्ज किया है। इसमें राजनीतिक सफर से लेकर उतार-चढ़ाव के दिनों का हिसाब है। कहा जा रहा है कि अब इन डायरियों में दर्ज उनके जीवन का सफर लिखित में लोगों के सामने आएगा। यानी उनका इतिहास लिखा जाएगा।