होम / Hisar Wall Collapse Incident : दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, ईंट-भट्ठे पर मजदूर परिवार पर टूटा कहर

Hisar Wall Collapse Incident : दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, ईंट-भट्ठे पर मजदूर परिवार पर टूटा कहर

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Incident : बीती रात हिसार के बुड़ाना गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक ईंट-भट्ठे की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में निशा (3), सूरज (9), विवेक और नंदिनी (5) शामिल हैं। हादसे में घायल हुए अन्य बच्चों का हिसार के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hisar Wall Collapse Incident : रविवार  रात 12 बजे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 12 बजे हुआ, जब भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे कि अचानक दीवार गिरने से बच्चे मलबे में दब गए। मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे, जबकि बच्चे दीवार के पास सो रहे थे। हादसे में तीन बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 3 महीने की बच्ची की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई।

ईंटें बिछाने और चिमनी के पास पिलर लगाने का चल रहा काम

यह ईंट भट्ठा उत्तर प्रदेश के मजदूर परिवारों का कार्यस्थल है, जहां इन दिनों ईंटें बिछाने और चिमनी के पास पिलर लगाने का काम चल रहा है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
हादसे के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायल बच्चों का इलाज जारी है, और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है।

मदद की अपील:
इस हादसे ने ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूर परिवारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह आवश्यक है कि ऐसे कार्य स्थलों पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Faridabad: डिपो संचालक की ऐसी बेशर्मी, गर्भवती महिला का गला दबाकर पीटा, पीड़िता की हालत नाजुक

Delhi Farmers Warning : ‘जो करेगा गांव देहात की बात, वो ही करेगा दिल्ली पर राज’..दिल्ली के किसानों ने दिया चुनाव बहिष्कार करने का अल्टीमेटम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT