India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad: भारत में प्रशासन की लापरवाही के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। महिलाओं पर हो रहा अत्याचार आज भी कायम है। जी हाँ ऐसा ही एक बेशर्मी का मामला फरीदाबाद से सामने आया है।दरअसल,फरीदाबाद में डिपो संचालक की गुंडागर्दी देखने को मिली है। यहां पर राशन लेने गई एक 3 महीने की गर्भवती महिला को डिपो संचालक सत्येंद्र भड़ाना और उसके भाई ने महिला को जमकर पीटा।
उन्होंने न केवल लात घुसा थप्पड़ों से महिला पर वार किया बल्कि उसकी गला दबाकर साड़ी हदे पार कर दी। । इतना सब कुछ होने के बाद गर्भवती महिला बेहोश हो गई उसका पति उसे फरीदाबाद के बादशाह खान से अस्पताल में लेकर पहुंचा लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया।
Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन
घायल गर्भवती महिला के पति रजनीश के मुताबिक राशन कार्ड में उसका और उसकी पत्नी का नाम है लेकिन वो जब भी डिपो संचालक के पास जाते थे तो बार-बार वो मना कर देता था कि राशन नहीं है तुम्हारा राशन नहीं आ रहा । रजनीश के अनुसार आज भी वो राशन लेने के लिए गया था।
लेकिन डिपो संचालक ने फिर उसे राशन देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी सोनम ने कहा कि मैं जाकर बात करती हूं सोनम भी डिपो संचालक सत्येंद्र के पास पहुंची और उसने कहा भैया आप हमें हर बार राशन देने के लिए मना कर देते हो हमारा राशन दे दो । लेकिन सत्येंद्र भड़ाना रोष में आ गया और उसने उसकी पत्नी की पिटाई शुरू कर दी इतना ही नहीं रजनीश ने आरोप लगाया कि डिपो संचालक का भाई भी मौके पर था उसने भी उसकी पत्नी की उसके सामने ही पिटाई कर दी और गला दबा दिया।
CM Nayab Saini: धर्मनगरी और करनाल में आज CM सैनी की धन्यवाद रैली, इस परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
इस घटना के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन उन्हें सतेंद्र भड़ाना के ऑफिस में नहीं ले गई बल्कि पुलिस खुद उससे बात करके उनसे रुपए पैसे लेकर वहां से रवाना हो गई। साथ ही उनसे यह कहा कि आप सिविल अस्पताल में जाकर इलाज कर लो और उन्हें भेज दिया। वहीँ बादशाह खान सिविल अस्पताल में आने के बाद भी डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत में पत्नी को दिल्ली तो रेफर कर दिया लेकिन उसकी पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाई। यहाँ न केवल प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली बल्कि डॉक्टरों की तरफ से भी कोई खास इंतजाम नहीं मिला।