India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Hospital: देशभर में बढ़ते दुष्कर्म के मामलों के कारण देश के कोने कोने में देश की बेटी खौफ में है। ये एक ऐसा मामला है जिसने देश की बेटियों और उनके माता पिता को डरा कर रख दिया है। ऐसा ही एक मामला कोलकाता से सामने आया था। कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद देशभर में प्रदर्शन इतना आक्रोशित था जिसे देखकर सत्ता भी हिल गई थी। इस दौरान डॉक्टर्स भी प्रोटेस्ट पर थे और स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल उठे थे। लेकिन अब इसे लेकर देशभर में राज्य सरकारें एक्टिव हो गई हैं। वहीँ हरियाणा सरकार ने भी इस मामले को देखते हुए अहम कदम उठाया। आइए जानते हैं महिला सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार ने क्या किया।
Yamuna Nagar Radaur Accident : बेसहारा पशु के कारण कार डिवाइडर से टकराई, तीन युवक बाल-बाल बचे
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पीजीआई में 1100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही ये कैमरे वर्तमान में लगे 895 कैमरों के अतिरिक्त होंगे। वहीँ पीजीआई में 12 से ज्यादा ब्लैक स्पॉट्स पर लाइटें और कैमरे लग गए हैं। आपको बता दें, पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर के नेतृत्व में महिला सुरक्षा को लेकर कमेटी बनाई गई है। वहीँ पीजीआई सिक्योरिटी डिपार्टमेंट, इलेक्ट्रिक और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों से राय लेने के बाद 1100 कैमरे लगाने के लिए जगह की पहचान की गई है। महिला डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने जहां-जहां सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाने की मांग की, वहां कैमरे लगाए जाएंगे।
Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन
आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्लैक स्पॉट्स पर लाइटें लगा दी गई हैं। नेहरू हॉस्पिटल, फेकल्टी पार्किंग, मेन गेट से डेंटल रोड, गेट 1 पंप हाउस, ऑडिटोरियम के साथ लगते पार्क में, कैफेटेरिया और लाइब्रेरी के रास्ते में, एपीसी के पार्क और पार्किंग में, एपीसी के साथ ऑक्सीजन प्लांट के पास, एक ब्लॉक नाइट्रोजन प्लांट, एडवांस कार्डियक सेंटर बिल्डिंग, पोस्ट ऑफिस के पीछे, एक ब्लॉक स्कूटर पार्किंग, निवेदिता, निवेदिता और संजीवन हॉस्टल, पेट स्केन के साथ लगते पार्क में, ओडीएच के गेट और कैंटीन एरिया, एनएचई को जोड़ने वाले अंडर ब्रिज, ऑडिटोरियम रोड आदि ब्लैक स्पॉट्स पर लाइट्स का इंतजाम कर दिया गया है।