होम / Youth Murder : यमुनानगर के जगाधरी में फिर छाया गैंगवार का साया, दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में दहशत

Youth Murder : यमुनानगर के जगाधरी में फिर छाया गैंगवार का साया, दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में दहशत

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Murder : एक बार फिर यमुनानगर के जगाधरी में गैंगवार की घटनाओं ने सिर उठा लिया है। रविवार को दिनदहाड़े एक 18 वर्षीय युवक सुफियान की हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। गंगानगर कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद स्थानीय निवासी लगातार डरे से नजर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Youth Murder : संदीप उर्फ पिस्टल की हत्या का बदला

पुलिस के अनुसार मृतक सुफियान का नाम एक साल पहले हुई संदीप कुमार उर्फ पिस्टल की हत्या के मामले में सामने आया था। इस हत्या के आरोप में सुफियान जेल में बंद था और करीब दो माह पहले जमानत पर बाहर आया था। रविवार दोपहर जब सुफियान अपने घर के पास की गली में घूम रहा था तभी बाइक पर सवार 3 हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी और गंडासी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए।

Hisar Wall Collapse Incident : दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, ईंट-भट्ठे पर मजदूर परिवार पर टूटा कहर

टना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही : पुलिस

वहीं हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की है।

Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन

पुलिस पर सवाल

स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और पुलिस को बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। सुफियान की हत्या के बाद उसके परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

Narnaul Family Suicide Attempt : दंपती ने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी निगला, तीन की मौत, बेटा गंभीर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT