India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: हरियाणा को बदलने के लिए नायब सरकार पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है। जहाँ एक तरफ हरियाणा सरकार अपराध को खत्म करने के प्रयास कर रही है वहीँ दूसरी ओर रोजगार के भी अफसर बढ़ा रही है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि बेरोजगारी के कारण ही कहीं न कहीं अपराध बढ़ता जा रहा है। वहीँ अब नायब सरकार इन दोनों समस्याओं का समाधान निकालने में जुट गई है। जी हाँ अब हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम की जनता को बड़ी सौगात दे दी है।दरअसल, गुरुग्राम में रोजगार मेला लगाया गया। वहीँ इस में करीब 450 युवाओं को न्युक्ति पत्र सौंपे गए।
आपको बता दें ये सौगात केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत की तरफ दी गई है। वहीँ केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इस आयोजन के दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। आपकी जानकारी के लिए बता दें ये मेला केंद्र सरकार की तरफ से लगाया गया था। वहीँ देशभर में एक साथ 45 जगहों पर इस मेले का आयोजन किया गया था। इस मेले के बाद काफी लोगों को रोजगार प्रदान हुआ है। साथ ही केंद्र सरकार के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है।
Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन
केंद्र सरकार द्वारा उठे गए इस कदम से देश भर में 71000 से ज्यादा युवाओं को जॉब लेटर दिया गया है। वहीँ इस दौरान राव इंदरजीत ने कहा कि 500 बड़ी कंपनी 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगी। इतना ही नहीं इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने किसानो को दी किसान दिवस की बधाई भी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 24 फसलों को MSP पर खरीदने वाला हरियाणा पहला राज्य है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने किसानो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसान आंदोलन का हल भी जल्दी निकलेगा।
Gangwar: बर्थडे पार्टी लेकर आया मौत का पैगाम, ताबड़तोड़ हुई फायरिंग, 3 लोगों का आखिरी दिन