होम / UP Pilibhit Encounter : 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पंजाब पुलिस चौकी पर भी कर चुके थे हमला

UP Pilibhit Encounter : 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए, भारी मात्रा में हथियार बरामद, पंजाब पुलिस चौकी पर भी कर चुके थे हमला

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), UP Pilibhit Encounter : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के आतंकियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। यह ऑपरेशन पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास से अंजाम दिया गया। बता दें कि एनकाउंटर में जाे आतंकी मारे गए हैं, उनमें गुरविंदर सिंह (गुरदासपुर निवासी), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

UP Pilibhit Encounter : आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

जानकारी के अनुसार जिस समय एनकाउंटर चल रहा था उस दौरान दोनों और से काफी देर तक गोलीबारी चलती रही। जहां मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं वहीं उनके पास से 2 एके-47 राइफल, 2 ग्लॉक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।

घटना का क्रम :

  • पंजाब में हमला: 19 दिसंबर को इन आतंकियों ने पंजाब के जिला गुरदासपुर में बख्शीवाल पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
  • सूचना और कार्रवाई: पंजाब पुलिस ने आतंकियों के पूरनपुर में छिपे होने की सूचना दी। इसके बाद पूरे पीलीभीत जिले में नाकाबंदी और चेकिंग शुरू की गई।
  • मुठभेड़: खमरिया पॉइंट के पास पुलिस ने तीन संदिग्धों को देखा और उनका पीछा किया। निर्माणाधीन पुल पर घेरने के दौरान आतंकियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी घायल हुए। उन्हें पूरनपुर CHC ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पीलीभीत SP अविनाश पांडेय का कहना

पीलीभीत SP अविनाश पांडेय ने बताया कि आतंकियों का विदेशी कनेक्शन था। इनके पास से मिले हथियारों और चोरी की बाइक की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस के दो कॉन्स्टेबल घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यह आतंकी पंजाब और उत्तर भारत में सक्रिय खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े थे।

Narnaul Family Suicide Attempt : दंपती ने दोनों बच्चों को जहर देकर खुद भी निगला, तीन की मौत, बेटा गंभीर

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता :

यह ऑपरेशन उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की शानदार रणनीति और तालमेल का नतीजा है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षा एजेंसियां खालिस्तानी नेटवर्क पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

Sunil Jakhar: ‘उनकी जान से खिलवाड़ हो रहा है’, डल्लेवाल की तबियत को लेकर चिंतित हुए सुनील जाखड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Good News : जींद से चंडीगढ़ के लिए नेशनल हाईवे 152-D के रास्ते सीधी बस सेवा शुरू, जानें किराया और टाइम टेबल
BSF Jawan Sunil Pehlwan Martyred : मणिपुर में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए रोहतक के बीएसएफ जवान सुनील पहलवान, मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार  
Haryana News : हरियाणा में 24 दिसंबर को सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों का रहेगा अवकाश, स्कूलों की छुट्टी नहीं, ये है वजह
Attempt To Rape : होस्टल में घुस कर दो दोस्तों ने किया छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाने पर भागे, मामला दर्ज
Kumari Selja Met Dallewal : कुमारी सैलजा ने डल्लेवाल से की मुलाकात, कहा – सरकार को किसानों की बजाय अपने पूंजीपति दोस्तों की चिंता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT