होम / Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी; इंस्टीट्यूट संचालक गिरफ्तार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये की ठगी के आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शहजदीप पुत्र सुखप्रीत सिंह निवासी रानियां रोड, घंटा घर चौक, सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का हिसार रोड पर ब्रिटिश ओवरसीज इंस्टीट्यूट के माध्यम से उसने ठगी को अंजाम दिया।

Sirsa Fraud : न वीजा प्रक्रिया पूरी की और न ही पैसे किए वापस

विनय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी भरोखां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शहजदीप ने कनाडा भेजने के नाम पर उससे 16 लाख रुपए लिए। लेकिन न तो वीजा प्रक्रिया पूरी की गई और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। रिमांड अवधि के दौरान ठगी की राशि बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही पुलिस आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगी।

Youth Murder : यमुनानगर के जगाधरी में फिर छाया गैंगवार का साया, दिनदहाड़े युवक की हत्या से इलाके में दहशत

मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर से ही संपर्क करें : पुलिस अधीक्षक

वहीं पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से अपील की है कि स्टडी और वर्क वीजा के लिए केवल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इमीग्रेशन सेंटर से ही संपर्क करें। फर्जी संस्थानों और धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्कता बरतें। यह मामला एक गंभीर है, इसलिए फर्जी वीजा एजेंटों और संस्थानों के झांसे में न आएं। पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Honeytrap : दुष्कर्म का केस दर्ज कराने का दिखाया डर…वसूली मोटी रकम…अब रंगे हाथों पुलिस के हत्थे चढ़े महिला सहित दो आरोपी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT