होम / CM Saini’s Thanksgiving Rally In Pehowa : सीएम सैनी ने जनता को दिलाया विकास का विश्वास, कहा ‘यह सरकार आपकी है’.. 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन 

CM Saini’s Thanksgiving Rally In Pehowa : सीएम सैनी ने जनता को दिलाया विकास का विश्वास, कहा ‘यह सरकार आपकी है’.. 4 परियोजनाओं का किया उद्घाटन 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 23, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini’s Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 28.62 करोड़ की चार परियोजनाओं का किया लोकार्पण,  मुख्यमंत्री बोले 10 वर्षों में हमने पिहोवा उपमंडल में 1057 करोड़ के कार्य किया जबकि पिछली सरकार ने 353 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये, कांग्रेस पर कसा तंज कहा कि कांग्रेस झूठ की दुकान वर्ष 2029 में नही चलेगा।

CM Saini’s Thanksgiving Rally In Pehowa : 2 कार्यकाल में पिहोवा में हमारी सरकार ने ₹1057 करोड़ के विकास कार्य किए

मुख्यमंत्री ने महाराजा युधिष्ठिर ने जहां अपने पितरों का पिंडदान किया ऐसी पितरों की मोक्षदायिनी नगरी पिहोवा में म्हारा हरियाणा नॉन-स्टॉप हरियाणा धन्यवाद रैली को संबोधित कर क्षेत्र के परिवारजनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा पिहोवा की सरदारी को मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम प्रधानमंत्री के विजन सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के हमारे मंत्र के साथ प्रदेश में समान विकास करेंगे। पिछले 2 कार्यकाल में पिहोवा में हमारी सरकार ने ₹1057 करोड़ के विकास कार्य किए हैं।

हमारा बस एक ही उद्देश्य है हर क्षेत्र का विकास व हर नागरिक का उत्थान

आज इस अवसर पर ₹28.62 करोड़ की लागत से 4 परियोजनाओं सरस्वती खेड़ा पिहोवा में नागरिक अस्पताल का उद्घाटन,प्राची सरस्वती तीर्थ पर पुल का शिलान्यास,उप मंडल स्तर पर किसान सेवा सदन का शिलान्यास, टयुकर माइनर जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। यह सरकार आपकी है और हमारा बस एक ही उद्देश्य है हर क्षेत्र का विकास व हर नागरिक का उत्थान। हर हरियाणवी की शिकायत को सुनना और निराकरण करना हमारा कर्तव्य है।

विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर मजबूती से लेकर अग्रसर

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की सोच है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास रहे व सबके प्रयास से प्रदेश मजबूती से आगे बड़े हरियाणा एक हरियाणवी एक की सोच से समस्त प्रदेश का विकास हो रहा है। यह हमारा मूल मंत्र है इसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर मजबूती से लेकर अग्रसर है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसान हितेषी किसान की शत प्रतिशत फसलें एमएससी पर खरीद की गारंटी का नोटिफिकेशन जारी किया।

Kumari Selja : संगठन में बदलाव और नेता विपक्ष के चयन पर बोलीं सैलजा-‘ये काम हाईकमान का’, संगठन की कमी को बताया हार का कारण

Union Minister Manohar Lal लक्षद्वीप की दो दिवसीय यात्रा पर, एक विशेष समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT