India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurjar Mahotsav : फरीदाबाद गुर्जर आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट की ओर से फरीदाबाद के सूरजकुंड मेला मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गुर्जर महोत्सव का शुभारंभ हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री राजेश नागर ने किया। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सूरजकुंड में आज तीसरी बार गुर्जर महोत्सव की शुरुआत की गई है। गुर्जर महोत्सव का आयोजन उस जगह हो रहा है, जहां हर वर्ष इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट्स मेले का आयोजन होता है, जिसमें दुनियाभर के ज्यादातर देश भाग लेते हैं।
उन्होंने कहा कि गुर्जर महोत्सव में बहुत सारे पुराने रीति रिवाज जो धीरे-धीरे हमारे युवा पीढ़ी भूलती जा रही है जो रीति रिवाज लुप्त हो रहे हैं, उनको दोबारा से जीवंत करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे महोत्सव का आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारे पूर्वज किस तरह रहते थे, उनकी वेशभूषा क्या थी, उनके रीति रिवाज के बारे में युवा पीढ़ी जान सके और दोबारा से हम उन सब चीजों को, जो आज हम धीरे-धीरे भूल रहे हैं अपना सकें।
गुर्जर महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से व विदेशों में निवास करने वाले समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। गुर्जर महोत्सव में आये हुए लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में कश्मीर से कर्नाटक तक गुर्जर समाज के लोक गीत, लोक नृत्य, रहन सहन, खानपान, परिधान और आभूषण से भी परिचित कराया गया।
इस दौरान गुर्जर जाति की समृद्ध संस्कृति, इतिहास कला और विरासत के बारे में भी झांकी और प्रदर्शनी के जरिए जानकारी दी गयी। महोत्सव के दौरान विशेष आकर्षण गुर्जर सांस्कृति प्रदर्शनी, सांस्कृतिक विरासत एवं गौरवशाली इतिहासए हमारे लोक नृत्य, रागिनी कला और खानपान और व्यंजन भी प्रस्तुत किए गए।