India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal: करनाल सेर एक हैरान कर देने वाला चोरी का मामला आया सामने। दरअसल, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर्स के क्वार्टरों में अज्ञात चोर घुस आए, दिन दिहाड़े चारों ने डॉक्टर के क्वार्टरो में सेंध लगाई, घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीमों के साथ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीँ थाना सिविल लाइन प्रभारी ने कहा डॉक्टरों के क्वार्टरो से क्या कुछ चोरी हुआ शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद ही पता चलेगा, वहीँ इस समय आस पास लगे cctv कमरों की तलाशी ली जा रही है।
हरियाणा में दिन प्रतिदिन चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं। चोर जहाँ पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दुकानदारों की दुकानों को अपना निशाना बना रहे थे और उंसमे रखा लाखो के समान पर हाथ साफ कर रहे थे अब चोर दिन दिहाड़े डॉक्टर्स के क्वार्टरों को भी अपना निशाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के 2 डॉक्टर्स के क्वार्टरो को अपना निशाना बनाया है। फिलहाल चोर क्या कुछ अपने साथ ले गए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।
Sonipat : छात्र की हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद, कोर्ट ने इतना लगाया जुर्माना
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे थाना सिविल लाइन प्रभारी विष्णु मित्र ने कहा उन्हें सूचना मिली थी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के क्वार्टर्स में चोर घुस गए हैं इसके बाद यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया की यहाँ के दो क्वार्टर्स में चोरी हुई है, चोरों ने जब वारदात को अंजाम दिया तब डॉक्टर घर पर मौजूद नहीं थे फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।