होम / IMD Weather Update : उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का कहर, हिमाचल के अटन टनल में हजारों गाड़ियां फंसी

IMD Weather Update : उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का कहर, हिमाचल के अटन टनल में हजारों गाड़ियां फंसी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), IMD Weather Update : देश के उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी ने जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है वहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है।

IMD Weather Update : हिमाचल में बर्फबारी से नेशनल हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश में सीजन की दूसरी बर्फबारी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। शिमला सहित कई इलाकों में 3 इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी के चलते दो नेशनल हाईवे सहित 30 सड़कें बंद हो गईं। अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक करीब 1000 गाड़ियां बर्फ में फंसी रहीं। पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन गाड़ियों को सुरक्षित निकाला।

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ी

उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के साथ-साथ कुमाऊं क्षेत्र के मुनस्यारी में ताजा बर्फबारी हुई है। इसके चलते पूरे राज्य में ठंड और अधिक बढ़ गई है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट

राजस्थान के गंगानगर, अनूपगढ़, चुरू, और बीकानेर में 10 मिमी तक बारिश दर्ज की गई। अगले तीन दिनों तक राजस्थान और चार दिनों तक मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।

ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित

बारिश और बर्फबारी के कारण पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप बढ़ा है। लगातार गिरते तापमान से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।

Fatehgarh Sahib में तीन दिवसीय शहीदी समागम कल से शुरू, देश-विदेश से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT