India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Elections : दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। दिल्लीवासियों को 24 घंटे साफ पानी उपलब्ध कराने का बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे शहर में इस योजना को लागू किया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की एक कॉलोनी में 24 घंटे पानी सप्लाई की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “हम दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी देंगे। इसके लिए प्लांट लगाकर पानी से अमोनिया हटाया जाएगा और ढाई हजार नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।”
केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजेंद्र नगर के पांडव नगर स्थित डीडीए फ्लैट्स का दौरा किया, जहां उन्होंने पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए नल से पानी पीकर लोगों को भरोसा दिलाया कि पानी साफ और सुरक्षित है।
Fatehgarh Sahib में तीन दिवसीय शहीदी समागम कल से शुरू, देश-विदेश से पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की शुरुआत भी की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार दिल्लीवासियों के लिए बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी का यह घोषणापत्र जनता को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभा सकता है।