होम / Ambedkar Samman March : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च

Ambedkar Samman March : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambedkar Samman March : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आज कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च आयोजित किया। इस मार्च में विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, बलराम सिंह दांगी, पूर्व विधायक संतकुमार समेत कई वरिष्ठ नेता और हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। मार्च कांग्रेस पार्टी भवन से शुरू होकर अंबेडकर चौक तक पहुंचा, जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लेकर संविधान और उनके सम्मान की रक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान डीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Ambedkar Samman March : संविधान और अंबेडकर का अपमान सहन नहीं: हुड्डा

पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और उसके नेता लगातार संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह देश संविधान और अंबेडकर का अपमान सहन नहीं करेगा।

हमारे लिए गर्व की बात है कि बाबा साहेब के साथ मेरे पिता रणबीर सिंह हुड्डा ने भी संविधान पर हस्ताक्षर किए थे। कांग्रेस कभी भी इनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी।” हुड्डा ने कहा कि बीजेपी का संविधान-विरोधी चेहरा उजागर हो चुका है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ संसद से लेकर सड़कों तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।

Haryana School Holidays : शीतकालीन छुटि्टयों का ऐलान, हरियाणा में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

शहीद सुनील को दी श्रद्धांजलि

वहीं इससे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मणिपुर के इंफाल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए किलोई गांव निवासी सुनील को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के पैतृक गांव में पहुंचकर सैन्य सम्मान के साथ किए गए अंतिम संस्कार में भाग लिया और परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।

Haryana Municipal Election : जानिए चुनाव खर्च सीमा में इतनी की बढ़ौत्तरी, दो चरणों में होंगे हरियाणा निकाय चुनाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT