होम / Panipat News : युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने व नशे से दूर रखने के लिए करवाई जाएगी खेलकूद प्रतियोगिता

Panipat News : युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने व नशे से दूर रखने के लिए करवाई जाएगी खेलकूद प्रतियोगिता

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के निर्देशन में हरियाणा पुलिस युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें शारीरिक रूप से चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पानीपत पुलिस द्वारा युवाओं के लिए पट्टीकल्याणा गांव के गवर्नमेंट स्कूल परिसर में 25 दिसम्बर बुधवार को एक दिवसीय कबड्डी व वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीम बढ़ चढ़कर भाग ले रही है।

Panipat News : साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र सिंह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव के युवाओं को प्रेरित कर खेल के मैदान में लाना है ताकि वे अपराध और नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित करती है और साथ ही नशे पर रोकथाम के लिए सफल प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसके लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा, ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके।

CM Nayab Saini : गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी के बीच किया जाएगा मेट्रो विस्तारीकरण, इतने करोड़ किए जाएंगे खर्च 

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT