India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में केवल एक ही बारिश ने पूरा मौसम ही पलट कर रख दिया। कल हुई बूंदा बांदी के कारण हरियाणा के कई जिलों का तापमान तेजी से गिरा है। वहीँ हरियाणा के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद अब मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्टभी जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सलाह दी है की वो गर्म कपड़े पहने। वहीँ मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 26 दिसंबर को जो पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है उस से 27-28 दिसंबर को हरियाणा के सभी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 22 दिसंबर की रात और 23 दिसंबर को दिन में हल्की माध्यम बारिश हुई है। वहीं 24 दिसंबर यानि कल भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी जिसके कारण प्रदेश में ठंड अचानक से बढ़ गई है। 3 दिन के हालात देखते हुए अब मौसम विभाग ने भी हलकी माध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीँ इस समय हरियाणा के कई जिलों में हाड़ गला देने वाली ठंड पड़ने लगी है।
अब मौसम विभाग चंडीगढ़ की तरफ से भी प्रदेश के 16 जिलों में बारिश और धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दो दिनों तक बारिश होगी। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में हल्की बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। हल्की बारिश के बाद गेंहू और सरसों की फसलों को जबरदस्त फायदा मिल रहा है। जिसके कारण किसानों के बीच एक ख़ुशी की लहर चल उठी है।