India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar News: हरियाणा के हिसार में लेडी HCS अफसर ने एंट्री लेटर ही सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। या यूँ कहें पद संभालते ही हिसार की HCS एक्शन मोड में आ गई हैं। दरअसल इन्होने सरकारी कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगा दी है। आज ही लेडी अफसर ने एसडीएम के पद पर हिसार में जॉइनिंग ली और आज ही यह आदेश पारित कर दिया। एसडीएम ज्योति मित्तल के आदेशों से कर्मचारियों में काना फूसी देखी गई। जींस पहनकर आए कई कर्मचारियों को एसडीएम ने टोका भी और अपने कार्यालय के लिए आदेश जारी कर दिए।
सख्त आदेशों जारी करते हुए HCS ने कहा कि” एसडीएम कार्यालय हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान कार्यालय में पहनना सुनिश्चित करें। जींस इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान न पहनें सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्धारित वर्दी में पहन कर आएंगे। आदेशों की पालना दृढता से की जाए’।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, HCS अधिकारी ज्योति मित्तल ने कल यानी मंगलवार को हिसार के उपमंडल अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपमंडल के विकास व प्रशासनिक कार्यों को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया और सभी विभागों के समन्वय से विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया। एसडीएम ज्योति मित्तल इसराना एसडीएम के पद से स्थानान्तरित होकर आई हैं। इससे पहले वो नगराधीश रोहतक, हिसार में जिला परिषद अतिरिक्त सीईओ, खरखौदा व गुहला चीका में एसडीएम और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की पहली महिला सचिव व चिकित्सा शिक्षा अनुसंधान विभाग पंचकूला में संयुक्त निदेशक जैसे पद संभाल चुकी हैं।