India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manu Bhaker News: मनु भाकर का मामला चर्चाओं में हैं। हरियाणा से कई ऐसे युवा हैं जो देश विदेश में अपने देश का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और अगर ऐसे में उन्हें सम्मानित ना किया जाए तो ये काफी दुखदाई है। पेरिस ओलंपिक में देश के लिए दो-दो मेडल हासिल करने वाली निशानेबाज मनु भाकर को खेल रत्न अवार्ड दिए जाने में नजरअंदाज करने के आरोप लगाय जा रहे हैं। वहीं अब कहीं न कहीं हरियाणा सरकार के मंत्री भी पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दे हरे हैं । दरअसल ऐसा इसलिए प्रतीत हुआ क्यूंकि नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री श्याम सिंह राणा से जब इसके बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और अगर है तो हम इस पर विचार करेंगे।
Gurugram News: गुरुग्राम में चलते हुए ट्रोला में लगी भीषण आग, बाल बाल बची चालक की जान
इस दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने मनु भाकर से जुड़े पूछे गए सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के जरिए खेलों को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इस पर काफी काम किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान सीएम नायब सिंह सैनी भी इसमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है और अगर है तो हम इस पर विचार करेंगे।
हुआ कुछ यूँ कि मंगलवार यानी 24 दिसंबर को हरियाणा के कृषि और किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा चरखी दादरी में कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवार्ड में दिए जाने वालों की लिस्ट से गायब होने के दावे को लेकर कई बड़े सवाल किए। वहीँ जब मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो मंत्री जी बात को नजरअंदाज करते हुए नजर आय। इस सवाल का मंत्री राणा ने कुछ भी जवाब नहीं दिया।
Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात