होम / Dengue Death Cases : हरियाणा में डेंगू से इस साल अब तक इतने मरीजों की मौत, पिछले एक माह में हर रोज 30 से ज्यादा केस

Dengue Death Cases : हरियाणा में डेंगू से इस साल अब तक इतने मरीजों की मौत, पिछले एक माह में हर रोज 30 से ज्यादा केस

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

संबंधित खबरें

  • पंचकूला, हिसार, पानीपत, रेवा़ड़ी और करनाल समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में डेंगू का प्रकोप

  • हरियाणा में इस साल अब तक मलेरिया 194 और चिकनगुनिया के 51 मामले रिपोर्ट हुए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dengue Death Cases : हरियाणा में पिछली कुछ दिन में मौसम परिवर्तनशील होने के चलते ठंड बढ़ी है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के चलते तापमान निरंतर नीचे आया है, लेकिन इसी कड़ी में यह बता दें कि हरियाणा में जानलेवा डेंगू के नए मामले आने का सिलसिला निरंतर जारी है। पीछे एक महीने की अवधि में हरियाणा में 900 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। इस लिहाज से देखें तो स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों और दावों के विपरीत हरियाणा में डेंगू के नए मामले नियंत्रित नहीं हो पा रहे।

Dengue Death Cases : हिसार, करनाल व पंचकूला डेंगू का हॉट स्पॉट सेंटर

प्रदेश के जिला पंचकूला में कुल मामलों में से अब तक करीबन 20 फीसद मामले गंभीरता को दर्शाते हैं। पंचकूला में जिस तरह से डेंगू के मामले रिपोर्ट हुए हैं, वो चिंतनीय हैं। साथ ही जीटी रोड बेल्ट पर पड़ने वाले करीब आधा दर्जन और कई अन्य जिलों में डेंगू के केस लगातार रिपोर्ट हो रहे हैं, जिसके चलते स्थिति चिंताजनक हो गई है। हिसार, करनाल व पंचकूला डेंगू का हॉट स्पॉट सेंटर बन गए हैं।। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में हिसार, पंचकूला, गुरुग्राम, पानीपत करनाल, रेवाड़ी, सोनीपत व कुरुक्षेत्र जिले हैं। डेंगू के अलावा प्रदेश में इस साल अब तक मलेरिया के 194 और चिकनगुनिया के 51 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

10 वर्ष में साल 2021 में सबसे ज्यादा 11836 केस आए, इस साल 6453 मामले

साल 2015 में प्रदेश में कुल 9921 डेंगू के केस आए थे। वहीं साल 2016 में 2494 केस रिपोर्ट हुए। इसके बाद 2017 में 4550 और 2018 में नए मामलों में व्यापक स्तर पर कमी दर्ज की गई। इस साल बीमारी के कुल 1936 मामले रिपोर्ट हुए। फिर साल 2020 में 1377 केस कंफर्म हुए। इसके बाद साल 2021 में डेंगू के मामलों में कई गुना इजाफा हुआ है और एक साल की अवधि में 11836 मामले कंफर्म हुए। फिर अगले साल 2022 में 8996 नए केस आए। 2023 में 8081 मामले आ चुके हैं। इस साल अब तक 6453 से ज्यादा मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।

Black Deer: एक बार फिर काले हिरण का हुआ शिकार, किसने मारा? अब क्या करेगा बिश्नोई समाज

पंचकूला, रेवाड़ी हिसार, करनाल पानीपत समेत करीब आधा दर्जन जिलों में सबसे ज्यादा केस

अब तक के विभागीय आंकड़ों के अनुसार पंचकूला और हिसार समेत प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिले ऐसे हैं जहां पर निरंतर डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 23 नवंबर, 2024 तक पंचकूला में सबसे ज्यादा 1300, हिसार में 571 करनाल में 479, सिरसा में 449, रेवाड़ी में 362, सिरसा में 296, पानीपत में 291 और कुरुक्षेत्र में 260 मामले डेंगू के रिपोर्ट हुए।

इसके अलावा बाकी अन्य सभी प्रत्येक जिलों में डेंगू के मामले 200 से नीचे रहे। वहीं फिर एक महीने के बाद के आंकड़ों से पता चलता है कि पंचकूला में इस साल अब तक 1324, हिसार में 626, करनाल में 623, सिरसा में 510, रेवाड़ी में 411, सिरसा में 489, पानीपत में 374 और कुरुक्षेत्र में 282 मामले रिपोर्ट हुए हैं।

पिछले 10 साल में हर साल औसतन 5 से ज्यादा मौत

हरियाणा में बीमारी से इस साल अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है, जिससे हालात की गंभीरता स्पष्ट नजर आती है। हालांकि माना जा रहा है कि ज्यादा लोगों की मौत बीमारी से हुई है, लेकिन विभाग द्वारा कुछ मौत को संदिग्ध मौत की कैटेगरी में रखा है।

वहीं ये भी बता दें कि हरियाणा में पिछले साल 2022 में बीमारी से सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई थी और 2015 में बीमारी ने 13 लोगों की जान ले ली। 2016 से लेकर साल 2020 तक 5 साल की अवधि में बीमारी से कोई मौत नहीं हुई। साल 2015 से लेकर 2023 तक 9 साल की अवधि में कुल 44 लोगों की मौत हुई है। इस लिहाज से हर साल औसतन 5 से ज्यादा लोगों की मौत बीमारी के चलते हई है।

अब तक 149284 सैंपल भरे गए

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 23 नवंबर 2024 तक हरियाणा में डेंगू के कुल 128676 सैंपल भरे गए तो फिर 23 दिसंबर, 2024 तक भरे गए सैंपल की संख्या 149284 है। ये भी बता दें कि अगर किसी मरीज को प्राइवेट अस्पताल में टेस्ट कराना है तो उसकी कीमत सरकार ने 600 रुपये तय कर रखी है। सरकारी अस्पताल में डेंगू का टेस्ट मुफ्त किया हुआ है, अगर किसी मरीज को प्लेटलेट्स की कमी होती है तो उसकी कीमत 11 हजार रुपये है, वहीं, सरकारी अस्पताल में मुफ्त में मिलती है।

‘Single Window System की सफल कहानियों से समझाया सुशासन का महत्व’ सीएम सैनी ने गुरुग्राम गुड गवर्नेंस थ्रू इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन कार्यक्रम को किया संबोधित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT