होम / Tashkent Zoo News मां ने बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका

Tashkent Zoo News मां ने बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका

• LAST UPDATED : February 3, 2022

Tashkent Zoo News

इंडिया न्यूज, ताशकंद।

Tashkent Zoo News उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद (Tashkent Zoo) से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर किसी की रूप कांप जाएगी। बता दें कि यहां एक मां ने अपनी ही बच्ची को मौत के मुंह में फेंक दिया लेकिन शुक्र है समय रहते बच्ची को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार यहां के नेशनल जू में एक मां ने अपनी ही बच्ची (3) को भालू के बाड़े में फेंक डाला। बाड़े की गहराई 16 फीट गहरी थी कि इतनी ऊंचाई से मां ने बच्ची को फेंका था। इसके बावजूद बच्ची बच गई। हालांकि उसे कुछ हल्की चोटें आई हैं और अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हुआ है कि महिला की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। Tashkent Zoo News

ये है पूरा मामला (Mother Throws Daughter In Bear Pit)

घटना सोमवार की है जिसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला बच्ची को भालू के बाड़े में फेंक रही है। इसी दौरान भालू बच्ची को सूंघने लगता है। शुक्र है तुरंत सूचना मिलने पर कर्मचारी अलर्ट हो गए और भालू का ध्यान भटकाने के लिए उसे कुछ खाने को दे देते हैं। इसी दौरान कर्मचारी बच्ची को उठा लेते हैं।

बच्ची को हल्की चोटें

फिलहाल बच्ची के थोड़ा घायल होने के कारण उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर कत्ल की कोशिश के मामले में मामला दर्ज किया गया है।

Also Read: Corona Virus Update Today 24 घंटों में 1008 मरीज जिंदगी की जग हारे, कुल केस 1,72,433 आए

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT