India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाग लिया और सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
Constitution Day 2024 : अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
सांसद ने अपने संबोधन के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “आज का दिन अटल जी को श्रद्धांजलि देने और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का है। उनकी नीतियों ने भारत के विकास की नींव रखी।” आज देश उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहा है।
उज्ज्वला योजना का जिक्र
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत लाखों गैस कनेक्शन दिए गए, जिससे ग्रामीण और गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा मिली। जनधन योजना के माध्यम से बैंक खाते खोलकर लोगों को वित्तीय लाभ पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि अपने ढांचे को सही तरीके से चलाएं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ‘जगमग गाँव’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।”
हरियाणा में निवेश और विकास
वहीं सांसद ने बताया कि हरियाणा पूरे भारत में निवेश के मामले में छठे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है, जो सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने ‘बीमा सखी’ योजना का भी जिक्र किया, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा और वे वित्तीय निर्णय लेने में अधिक सशक्त होंगी।
अंबाला के विकास पर ये बोले सांसद
अंबाला के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “चाहे हवाई अड्डे का विस्तार हो या रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, अंबाला को केंद्र और राज्य सरकार से कई योजनाओं का लाभ मिला है। इन परियोजनाओं ने शहर की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है।”
Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट