होम / Constitution Day 2024 : अंबाला में सांसद कार्तिकेय शर्मा का संविधान दिवस पर संबोधन, सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

Constitution Day 2024 : अंबाला में सांसद कार्तिकेय शर्मा का संविधान दिवस पर संबोधन, सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

संबंधित खबरें

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day 2024 : संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाग लिया और सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।

Constitution Day 2024 : अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

सांसद ने अपने संबोधन के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा, “आज का दिन अटल जी को श्रद्धांजलि देने और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का है। उनकी नीतियों ने भारत के विकास की नींव रखी।” आज देश उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रहा है।

उज्ज्वला योजना का जिक्र

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उज्ज्वला योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत लाखों गैस कनेक्शन दिए गए, जिससे ग्रामीण और गरीब परिवारों को रसोई गैस की सुविधा मिली। जनधन योजना के माध्यम से बैंक खाते खोलकर लोगों को वित्तीय लाभ पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि अपने ढांचे को सही तरीके से चलाएं। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ‘जगमग गाँव’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।”

‘Single Window System की सफल कहानियों से समझाया सुशासन का महत्व’ सीएम सैनी ने गुरुग्राम गुड गवर्नेंस थ्रू इफेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन कार्यक्रम को किया संबोधित

हरियाणा में निवेश और विकास

वहीं सांसद ने बताया कि हरियाणा पूरे भारत में निवेश के मामले में छठे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है, जो सरकार की नीतियों की सफलता को दर्शाता है। उन्होंने ‘बीमा सखी’ योजना का भी जिक्र किया, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना से महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा और वे वित्तीय निर्णय लेने में अधिक सशक्त होंगी।

अंबाला के विकास पर ये बोले सांसद

अंबाला के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “चाहे हवाई अड्डे का विस्तार हो या रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण, अंबाला को केंद्र और राज्य सरकार से कई योजनाओं का लाभ मिला है। इन परियोजनाओं ने शहर की सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया है।”

Haryana Weather Update: हरियाणा के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT