India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini: हरियाणा में जीत दर्ज करने के बाद cm नायब सिंह सैनी धन्यवाद दौरे पर हैं। ऐसे में CM सैनी खुद हरियाणा के हर एक जिले में जाकर लोगों का आभार जता रहे हैं। वहीं आज यानी 25 दिसंबर को धन्यवाद कार्यक्रम के तहत CM नायब सिंह सैनी कोसली पहुंचेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें आज दोपहर 2 बजे CM सैनी कोसली पहुँच जाएंगी। वहींए यहाँ पहुंचकर CM सैनी कई अहम परियोजनाओं का उद्द्घाटन भी करेंगे।
CM नायब सिंह सैनी कोसली में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के 849 लाख रुपए की लागत से बने 33 केवी के नए सब स्टेशन, 124.29 लाख रुपए की लागत से बनी गांव धवाना से मंदौला लिंक रोड, गांव बोहतवास अहीर में 680 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गांव लीलोढ़ में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए विद्यालय भवन का भी लोकार्पण करेंगे।
दो मुस्लिम देशों में हुआ भयंकर युद्ध, मची तबाही!
इस दौरान CM सैनी गांव गूगोढ़ से तुंबाहेड़ी तक 132.97 लाख रुपए की लागत से लिंक रोड के निर्माण कार्य तथा गांव मूसेपुर से हालूहेड़ा तक 117.62 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य की रखेंगे आधारशिला। रेवाड़ी के सेक्टर 19 में आबकारी और कराधान विभाग के नवनिर्मित कर एवं जीएसटी सुविधा केंद्र का करेंगे उद्घाटन। राव इंद्रजीत सिंह, कैबिनेट मंत्री आरती राव, विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।