होम / Gangster News: ‘फायरिंग की जिम्मेदारी लेता है गुर्जर गैंग’, चिट्ठी फेंक दिया संदेश और हुए फरार

Gangster News: ‘फायरिंग की जिम्मेदारी लेता है गुर्जर गैंग’, चिट्ठी फेंक दिया संदेश और हुए फरार

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gangster News: हरियाणा में गैंगवार के बढ़ते मामलों ने प्रदेश की आम जनता को अंदर से डरा कर रख दिया है। हरियाणा में अक्सर ऐसा होता है कि बदमाश आते हैं और दिनदिहाड़े फायरिंग कर फरार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हिसार से सामने आया है। दरअसल, हिसार में मंगलवार शाम को ऑटो मार्केट में शराब ठेके के बाहर बाइक सवार 3 युवकों ने फायरिंग कर दी है । ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीँ आरोपियों ने ठेके के गेट पर पथराव भी किया। लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसने हरियाणा पुलिस को चिंता में डाल दिया है।

  • पर्ची फेंक फरार हुए युवक
  • इनेलों नेता के शोरूम पर हुई थी फायरिंग

इस मुस्लिम देश में क्रिसमस मनाना है बैन!

पर्ची फेंक फरार हुए युवक

फायरिंग करने के बाद अज्ञात बदमाशों ने ठेके के बाहर पर्ची फेंकी और वहां से फरार हो गए। जब उस सौंपा गया तो पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि पर्ची में लिखा था, इसकी जिम्मेदारी गुर्जर गैंग लेता है। इस वारदात के बाद इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक फायरिंग करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Majar Road Accident In Rajasthan : करौली में बस और कार की भिड़त में 5 लोग बने काल का ग्रास, अनेक लोग जख्मी

इनेलों नेता के शोरूम पर हुई थी फायरिंग

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अक्सर ऐसा होता है कि बदमाश आते हैं फायरिंग कर धमकी देकर फरार हो जाते हैं। आपको बता दें आज से ठीक 6 महीने पहले ही ऑटो मार्केट में इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग हुई थी। उस दौरना उनके शोरूम के बाहर करीब 30 राउंड फायर किए थे। मार्केट में दोबारा फायरिंग से व्यापारी दहशत में हैं। अब पुलिस इसे कहीं ना कहीं इनेलो नेता के मामले से भी जोड़कर देख रही है। वहीँ पुलिस इस मामले पर तेजी से भी कर रही रही है।

Black Deer: एक बार फिर काले हिरण का हुआ शिकार, किसने मारा? अब क्या करेगा बिश्नोई समाज