होम / Baba Ramdev in Sirsa : ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर तेजाखेड़ा में पहुंचे बाबा रामदेव और जयंत चौधरी, दी श्रद्धांजलि

Baba Ramdev in Sirsa : ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर तेजाखेड़ा में पहुंचे बाबा रामदेव और जयंत चौधरी, दी श्रद्धांजलि

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev in Sirsa : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा की राजनीति के दिग्गज नेता ओमप्रकाश चौटाला के निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। देशभर के कई प्रमुख नेता, समाजसेवी और अन्य हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान तेजाखेड़ा फार्म पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में आज योग गुरु बाबा रामदेव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने तेजाखेड़ा पहुंचकर ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी।

चौटाला जी एक कुशल नेता और समाजसेवी थे : बाबा रामदेव

तेजाखेड़ा फार्म पर बाबा रामदेव ने कहा कि “चौटाला जी एक कुशल नेता और समाजसेवी थे। हरियाणा और देश की राजनीति में उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी कमी हमेशा खलेगी।” उन्होंने चौटाला परिवार को सांत्वना देते हुए धैर्य बनाए रखने का आग्रह किया।

Constitution Day 2024 : अंबाला में सांसद कार्तिकेय शर्मा का संविधान दिवस पर संबोधन, सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर डाला प्रकाश

किसानों और कमजोर वर्गों के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत रहे : जयंत चौधरी

वहीं, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने भी ओम प्रकाश चौटाला के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “चौटाला जी केवल हरियाणा के नहीं, बल्कि पूरे देश के किसानों और कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। उनकी राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियां हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहेंगी।”

तेजाखेड़ा फार्म पर शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। चौटाला परिवार ने सभी श्रद्धांजलि देने वालों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे ओमप्रकाश चौटाला की शिक्षाओं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

Earthquake in Haryana : सोनीपत सहित कई जिलों में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, इतनी रही तीव्रता, फिलहाल कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं