होम / Shimla Winter Carnival में पाइन नीडल प्रोडक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, लगातार बढ़ रही भीड़

Shimla Winter Carnival में पाइन नीडल प्रोडक्ट्स बने पर्यटकों की पहली पसंद, लगातार बढ़ रही भीड़

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024
  • बाजार से सस्ते और रसायन मुक्त उत्पादों की हो रही बिक्री

  • लोकप्रिय उत्पादों की धूम

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shimla Winter Carnival : हिल्जक्वीन शिमला में आयोजित 10 दिवसीय विटंर कार्निवाल में जाइका वानिकी परियोजना के पाइन नीडल प्रोडक्ट्स पर्यटकों की पहली पसंद बन गई है।

रिज मैदान पर जाइका वानिकी परियोजना के लगे दो स्टॉल में बाजार से सस्ते और रसायन मुक्त उत्पादों की खूब बिक्री हो रही है। परियोजना से जुड़े दो स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद यहां बिक्री के लिए लाए गए हैं। वन परिक्षेत्र तारादेवी शिमला के अंतर्गत राधे कृष्णा स्वयं सहायता समूह घणाहट्टी के पाइन नीडल प्रोडक्ट्स की ब्रिकी हो रही है।

Shimla Winter Carnival : 2 जनवरी तक चलेगा कार्निवाल

हालांकि शिमला विंटर कार्निवाल 2 जनवरी 2025 तक चलेगा, मगर पहले ही दिन यहां पहुंचे सैलानियों को जाइका वानिकी परियोजना के उत्पादों ने अपनी ओर आकर्षित किया। जिला किन्नौर के निचार वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जगत जननी स्वयं सहायता समूह तरांडा ने लोगों की मांग पर चुल्ली का तेल, लिंगड़ का आचार, कोदे का आटा, अखरोट, नमकीन चाय, सेब के जैम, टोपी व स्टाल समेत अन्य उत्पाद बिक्री के लिए लाए।

स्थानीय व्यंजनों का स्वाद

कार्निवाल में अप्पर शिमला के प्रसिद्ध व्यंजन सिड्डू खाने के लिए पर्यटक लंबी कतारों में नजर आए। ठंडी मौसम के बावजूद स्थानीय व्यंजन और उत्पादों ने सैलानियों को गर्मजोशी का एहसास कराया। वानिकी परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक समीर रस्तोगी ने खराब मौसम और प्रचंड ठंड में जजबा देखने पहुंचे सभी स्वयं सहायता समूहों की खूब प्रशंसा की।

IMD Weather Update : उत्तर भारत में बर्फबारी और बारिश का कहर, हिमाचल के अटन टनल में हजारों गाड़ियां फंसी

Tags: