होम / MP Kumari Selja ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

MP Kumari Selja ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024
  • सांसद कुमारी सैलजा ने कुछ ट्रेनों का विस्तार सिरसा तक करने के लिए रेल मंत्री को लिखा पत्र
  • महाकुंभ को लेकर कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार भिवानी से सिरसा तक किया जाए

India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रयागराज से भिवानी तक आने वाली कालिंदी एक्सप्रेस का विस्तार सिरसा तक किया जाए ताकि इसके हजारों श्रद्धालु, साधु-संत प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान का धर्मलाभ उठा सकें। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर सिरसा के पार्क और ग्रीन बैल्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी किसी एक विभाग की तय करते हुए जीर्णोद्धार के लिए धनराशि जारी की जाए।

MP Kumari Selja : सिरसा वासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि  सिरसा लोकसभा क्षेत्र में लोगों द्वारा कुछ ट्रेनों को सिरसा तक संचालित किए जाने को लेकर मांग उठाई गई है जिन्हें वे आपके संज्ञान में लाना चाहती हैं। गाड़ी संख्या नंबर 14117 व 14118 कालिंदी एक्सप्रेस जो की प्रयागराज से चलकर भिवानी तक आती है उसे सिरसा के लिए आसानी से बढ़ाया जा सकता है जिससे सिरसा वासियों को भी सीधे प्रयागराज जाने का मौका मिल सकेगा।

हजारों श्रद्धालु, साधु-संत इसका धर्मलाभ उठा सकेंगे

इस समय प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ होगी, जो कि 26 फरवरी 2025 यानि महाशिवरात्रि तक रहेगा। इस क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु, साधु-संत इसका धर्मलाभ उठा सकेंगे। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को देखते हुए इस ट्रेन का विस्तार जल्द से जल्द भिवानी से सिरसा तक किया जाए। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि नई दिल्ली से सिरसा वाया महम रोहतक हांसी हिसार व सिरसा तक नई इंटरसिटी गाड़ी को चलवाया जाए, 14891/14892 गाड़ी जो की जोधपुर से हिसार तक आती है उसे सिरसा तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

सिरसा के पार्को के रखरखाव की जिम्मेदारी किसी एक विभाग की तय की जाए

कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि सिरसा नगर में करोड़ों रुपये की राशि खर्च कर टाऊन पार्क, भादरा पार्क और ग्रीन बैल्ट को विकसित किया गया था। इन पार्को के रखरखाव की जिम्मेदारी से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) और नगर परिषद सिरसा दोनों ही पल्ला झाड़ रहे है। ऐसी स्थिति में पार्क उजड़ रहे है, प्रात: और सायंकालीन सैर पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टाऊन पार्क में म्यूजिकल फाऊंटेन थे जिन पर लाखों रुपये की राशि खर्च की गई थी पर रखरखाव ठीक ढंग से न होने  पर फव्वारे कबाड़ बनकर रह गए है।

ग्रीन बैल्ट नशेडियों का अड्डा बनकर रह गई

ऐसे ही भादरा पार्क के  हालात है। ग्रीन बैल्ट नशेडियों का अड्डा बनकर रह गई है। इन पार्को के रखरखाव का जिम्मा हुडा का बताया जाता है और हुडा कहता है कि इसकी जिम्मेदारी नगर परिषद सिरसा की है। उन्होंने कहा है कि इन पार्को और ग्रीन बैल्ट के रखरखाव की जिम्मेदारी किसी एक विभाग की तय की जाए और धनराशि जारी कर इनका जीर्णोंद्धार करवाया जाए। ऐसा करने से एक ओर जहां पर्यावरण स्वच्छ रहेगा वहीं सैर करने वाले लोगों को लाभ होगा और बच्चों का मनोरंजन भी होगा।

PM Modi In MP : बाबासाहेब अंबेडकर ने जल संरक्षण का मार्गदर्शन किया, पर कांग्रेस ने…, ये बोले पीएम मोदी

Baba Ramdev in Sirsa : ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर तेजाखेड़ा में पहुंचे बाबा रामदेव और जयंत चौधरी, दी श्रद्धांजलि