India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Ramchandra Jangra : राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने जिला सचिवालय में आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की सेवा करने का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए ताकि जनता के समक्ष उनका उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। जनता का काम सही आचरण और इच्छा शक्ति से हो, यही सुशासन है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है वे योजनाओं का लाभ किसे दे रहे हैं और किसे नहीं दे रहे हैं, दोनों तरह की जिम्मेदारी उन्हीं की है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम लोगों की सेवा के लिए संवेदनशील हों। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि आज हम सुशासन दिवस के अवसर पर यहां एकत्रित हैं। ऐसे में हम सभी प्रण लें कि हम लोगों की सेवा करें।
राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा ने कहा कि सुशासन दिवस पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। वे ऐसे निडर और देशभक्त प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने विश्व की किसी भी शक्ति का दबाव ना मानते हुए पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत की संप्रभुता और गौरव को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने दिखा दिया कि भारत किसी के दबाव में नहीं रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए।
उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस के अवसर पर ईमानदारी से स्वच्छ प्रशासन देना इस सोच को साकार करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश में समान रूप से विकास करवा रहे हैं। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए नौकरियों में मेरिट की व्यवस्था को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी लोगों का भला करें, ईमानदारी और संयम से काम करें। सरकार की नीतियों का लोगों तक पहुंचाने और पात्र लोगों को लाभ पहुंचाने का हमारा दायित्व है। इस दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और सेवाभाव से करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, भाजपा नेता हरपाल ढांडा, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल के प्रतिनिधि गजेंद्र सलूजा, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, एडीसी डॉ. पंकज यादव, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, एसडीएम ब्रहमप्रकाश, एमडी शुगर मिल मनदीप, सीटीएम टिनु पोसवाल, सीएमओ डॉ. जयंत आहुजा, मेघराज गुप्ता, सुमित जागलान, प्रमोद, प्रदीप उपाध्याय के अलावा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. पंकज यादव ने मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। कार्यक्रम में गुरुग्राम से राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह के संबोधन का त्वरित प्रसारण भी किया गया और सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से विकासात्मक फिल्म भी उपस्थित लोगों को दिखाई गई।
सुशासन दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा, गवर्नमेंट स्कूल महराना की मुख्य अध्यापिका नीता रानी, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी बापौली कृष्णा खत्री, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी इसराना डॉ. सुनिता कादियान, आईबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार डीसीडब्ल्यूओ रितु रानी, मैम्बर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी डॉ. मुकेश कुमार को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। जिला निर्वाचन विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर महेन्द्र सिंह को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
राजकीय आईटीआई के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कुमार, क्लर्क ललित कुमार, राहुल, कृष्ण कुमार, सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट डीडीए अरविन्द कुमार, सीआईए-1 से हैड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल युगल, कांस्टेबल गोपाल, कांस्टेबल अनिल, सीआईए-2 से हैड कांस्टेबल रवि, ईएचसी प्रमजीत, एएसआई सुनील, सीआईए-3 से हैड कांस्टेबल भरत, कांस्टेबल प्रवीण, क्लर्क मुस्तकीम, लीगल ऑफिसर राजेश कुमार, बीडीपीओ शक्ति सिंह, क्लर्क रविन्द्र कुमार, प्रवीन, गुरु जयंत, सेवादार सचिन रंगा, क्रिड से सक्षम भाटिया, एचएसआरएलएम मुलतज़िर आलम, एम.ए. ब्रांच से बिजेन्द्र कुमार को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।