होम / Shamsher Gogi का बड़ा बयान- ‘जाे देश के संविधान काे नहीं मानता वह गृहमंत्री कैसे रह सकता’, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम साैंपा ज्ञापन 

Shamsher Gogi का बड़ा बयान- ‘जाे देश के संविधान काे नहीं मानता वह गृहमंत्री कैसे रह सकता’, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम साैंपा ज्ञापन 

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shamsher Gogi : असंध सालवन राेड स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के बारे में संसद में अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के विरोध में रोष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने किया। गाेगी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम राहुल काे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन साैंपा।

Shamsher Gogi : कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया

विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संसद में फैशन बाेला है, जाेकि अपमानजनक है। कांग्रेस उनके इस्तीफे की व देश से माफी मांगने की मांग करती है। उसके विरोध में कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्येक हल्के में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का आदेश दिया था। गाेगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह काे सारे देश में माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जाे आदमी देश के संविधान काे नहीं मानता वह गृहमंत्री कैसे रह सकता है।

कांग्रेस पार्टी ने की अमित शाह से इस्तीफा और माफी मांगने की मांग

गाेगी ने कहा कि जिस दौरान यह किया गया उस दाैरान लोकसभा में संविधान बचाओ पखवाड़ा चल रहा था। इसी में बहस करते हुए अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया है। गाेगी ने कहा कि अगर संविधान के ऊपर बात की जाएगी ताे बाबा साहब के नाम के बिना वह बात पूरी नहीं हो सकती। इसी काे लेकर व संविधान बचाने को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी अमित शाह से इस्तीफा मांगने और देश से माफी मांगने की मांग करती है। इस दाैरान जितेंद्र चाैपड़ा, सुरजीत राणा, मनीष सिंगला, अनिल शर्मा, जतिन बिंदल, सुदामा शर्मा, आलम वडैच, आजाद  सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MP Ramchandra Jangra ने कहा ‘जनता का काम सही आचरण और इच्छा शक्ति से हो, यही है सुशासन’.. अधिकारियों -कर्मचारियों को किया सम्मानित

Governor Bandaru Dattatreya ने सुशासन दिवस पर एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में मरीजों का जाना हालचाल, फल देकर अच्छे स्वास्थ्य की कामना