होम / Panipat News : मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए घर से निकले युवक का नहीं लगा कोई सुराग

Panipat News : मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए घर से निकले युवक का नहीं लगा कोई सुराग

BY: • LAST UPDATED : December 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : सनौली गांव से यूपी के मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकला एक व्यक्ति बीच रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। करीब 7 दिन बाद भी कोई सुराग नही लगा। जिसकी शिकायत उसकी पत्नी ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर व्यक्ति के लापता होने का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी तलाश शुरू कर दी है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सरिता ने बताया कि वह मूल रूप से यूपी के काकरौली की रहने वाली है। हाल में पिछले करीब 19 साल से पानीपत के सनौली खुर्द गांव में रह रही है।

Panipat News : वकील का फोन आया, सुंदर अभी तक कोर्ट नहीं आया है, वह कहां है?

उसका पति सुंदर(50) है। जोकि 19 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर कोर्ट में तारीख पर पेशी के लिए गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसके बारे में सभी जानकारों, रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन किसी को कुछ नहीं पता मिला। वहीं, सरिता ने बताया कि उसके पति पर करीब 10 साल पुराना एक मर्डर केस है। जिसमें उसके अलावा अन्य भी लोग कोर्ट सुनवाई में विचाराधीन है।

इसी तारीख पर पेशी के लिए वह घर से निकला था, लेकिन दोपहर को वकील का फोन आया, जिसने पूछा कि सुंदर अभी तक कोर्ट नहीं आया है, वह कहां है। जिसके बाद परिजनों को उसके अचानक लापता होने का आभास हुआ। वह पांच बच्चों का पिता है। जिसमें बड़े बेटे-बेटी की शादी हो चुकी है। जबकि तीन बच्चे अभी अविवाहित है।

Shamsher Gogi का बड़ा बयान- ‘जाे देश के संविधान काे नहीं मानता वह गृहमंत्री कैसे रह सकता’, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम साैंपा ज्ञापन 

MP Ramchandra Jangra ने कहा ‘जनता का काम सही आचरण और इच्छा शक्ति से हो, यही है सुशासन’.. अधिकारियों -कर्मचारियों को किया सम्मानित