India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Police : पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत आईपीएस के निर्देशानुसार प्रदेश में पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने व पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाने की सोच के साथ गांवों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा बुधवार दिनांक 25 दिसंबर को पट्टीकल्याणा गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में एक दिवसीय वॉलीबॉल व कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। खेल प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में विभिन्न गांवों की 10 व कबड्डी में 8 टीमों ने भाग लेकर पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाया। खेल प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों में भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया और प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को शील्ड, प्रशंसा पत्र व इनाम की राशि देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को प्रशंसा पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य गांव के युवाओं को प्रेरित कर खेल के मैदान में लाना है, ताकि वे अपराध और नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उनको अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सही प्लेटफार्म की जरूरत होती है। युवा देश का भविष्य है, उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाया जाए यह जरूरी है। इससे समाज व देश दोनों की तरक्की होगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि नशे से उस व्यक्ति का परिवार ही नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थों की बरामदगी सुनिश्चित करती है और साथ ही नशे पर रोकथाम के लिए सफल प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों के सहयोग से जिला के 104 गांवों को नशा मुक्त घोषित किया जा चुका है। इनमें 80 गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजित करवाई जा चुकी है।
जिला पुलिस द्वारा नशे की गर्त में फंसे 770 लोगों की सिविल अस्पताल के डी एडिक्शन सेंटर में काउंसिलिग करवा कर नशे की लत को खत्म करने के लिए उनको दवा दिलाई गई। उक्त लोगों को नशे की गर्त से निकालकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम जिला पुलिस द्वारा किया जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसके लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा। उन्होंने जिला के प्रत्येक गांव को नशा मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके। यह सब युवाओं की जागरूकता से ही संभव हो सकता है। आपके आसपास या क्षेत्र में कोई नशे का सेवन करता है या नशे की तस्करी करता है तो बिना डर व भय के पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से सिर्फ मानसिक और शारीरिक विकास ही नहीं बल्कि जीवन में अनुशासन भी लाता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल खेलने से हमारा मन ताजगी और सक्रियता से भर जाता है। यह हमारी मानसिक तनाव को कम करने में मदद करता है और हमें खुश और स्वस्थ रखता है। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य सवारें। जिला पुलिस द्वारा आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक समालखा नरेंद्र कादियान, पट्टीकल्याणा गांव के सरपंच मुकेश व जिला के विभिन्न गांवों के सरपंच व मौजिज व्यक्ति व काफी संख्या में युवा मातृशक्ति मौजूद रही।
कबड्डी का फाइनल मैच गोयला कला गांव व फोजी एकेडमी पट्टीकल्याणा गांव की टीम के बीच खेला गया। इसमें गोयला कला गांव की टीम ने 23-19 से जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल का फाइनल मैच पट्टीकल्याणा व छाजपुर गांव की टीम के बीच खेला गया। इसमें पट्टीकल्याणा की टीम ने 25-18 से जीत हासिल की।