होम / Online Aadhaar PVC Card के लिए जरूरी नहीं रजिस्टर्ड फोन नंबर

Online Aadhaar PVC Card के लिए जरूरी नहीं रजिस्टर्ड फोन नंबर

• LAST UPDATED : February 5, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Aadhaar PVC Card: आज के समय में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए अपनी पहचान साबित करने का एक अहम दस्तावेज बन गया है। बता दें कि UIDAI अब एक Aadhaar PVC Card लेकर आया है, जिसे केवल एक मोबाइल नंबर का उपयोग करके पूरे परिवार के लिए ऑर्डर किया जा सकता है। “यदि आपके पास आधारकार्ड  रजिस्टर किया नंबर नहीं है तो चिंता न करें, जी हां, अब उसके बिना किसी भी मोबाइल नंबर से आप OTP प्राप्त कर सकेंगे। इसका मतलब यह है कि एक ही व्यक्ति पूरे परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है। यह जानकारी UIDAI ने अपनी ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से प्रदान की है। आपको सिर्फ आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का उपयोग करके कार्ड को ऑनलाइन uidai.gov.in या Resident.uidai.gov.in  पर जाकर ऑर्डर करना होगा।  इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

Aadhaar PVC Card को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

Aadhar PVC card
Aadhar PVC card
  1. सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या https://uidai.gov.in टाइप करें
  2. उसके बाद आप ‘ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड’ सर्विस पर टैप करें
  3. अब अपना 12 अंकों का यूनिक आधार नंबर (UID) या 28 अंकों का नामांकन दर्ज करें।
  4. उसके बाद सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें ‘यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है, तो बॉक्स में चेक करें।’
  5. अब अपना गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें।
  6. Terms and Conditions‘ के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  7. अपने ओटीपी को वहां लिखकर ‘Submit‘ विकल्प पर क्लिक करें।
  8. फिर ‘Make Payment’ पर क्लिक करें। आपको पेमेंट गेटवे पेज पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI जैसे भुगतान विकल्पों के साथ फिर से निर्देशित किया जाएगा।
  9. जब आप अपनी पेमेंट कर देंगे तो एक डिजिटल हस्ताक्षर के साथ एक रसीद तैयार की जाएगी जिसे निवासियों द्वारा आगे PDF प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है।
  10. आपको SMS के माध्यम से भी सर्विस अनुरोध संख्या प्राप्त हो सकती है।

Also Read: Gold Price Today ये हैं सोने-चांदी के आज के भाव

  1. Connect With Us: Twitter Facebook
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox