India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा पूर्व विधायक (गन्नौर) निर्मल चौधरी के निवास स्थान पर पहुंची। वहां पूर्व विधायक निर्मल चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता एवं महिलाओं ने फूल-मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही उनको राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बीजेपी कार्यकताओं एवं स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्हें केंद्र एवं राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने में योगदान देने पर बधाई दी। रेखा शर्मा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लिए काम कर रहे है और आज भारत का विश्व मे एक बड़ा नाम है।
केंद्र द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिनसे करोड़ो लोगों को घर बैठे लाभ मिल रहा है। चाहे आयुष्मान योजना हो उज्ज्वला योजना हो किसानों के लिए पीएम किसान निधि योजना द्वारा हर साल 6000 रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजने की बात हो। सभी योजनाएं धरातल पर बहुत बेहतरीन तरीके से अमल में लाई जा रही इसी तरह हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा है। 12 नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य दिल्ली कटरा 152D हाईवे शुरू हो चुके है, जिन पर लाखों लोगों का सुगम आवागमन हो रहा है।