India News Haryana (इंडिया न्यूज), Winter Vacation: जब जब सकूल के बच्चों की छुट्टियों का समय आता है तो ऐसे में माता-पिता और बच्चों की हॉलिडे होमवर्क को लेकर टेंशन बढ़ जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि स्कूलों से बच्चों को एक्टिविटीज़ मिलती थीं जिसे करने में बच्चों का समय और पैसा दोनों ही खर्च होता था। जिसके चलते जो लोग आर्थिक तौर पर परेशान हैं वो इन एक्टिविटीज को नहीं बना पाते थे। लेकिन अब ओइसे लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि अब आपके बच्चों को परेशान करने वाला हॉलिडे होमवर्क नहीं मिलेगा।
जी हाँ, इसी मामले को लेकर अब 28 दिसंबर को हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा PTM का आयोजन होने जा रहा है। इसी PTM के दौरान हॉलिडे होमवर्क से जुडी सभी जानकारी दी जाएगी। इसी दौरान कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा के अभिभावकों के साथ शिक्षकों द्वारा संवाद भी किया जाएगा। साथ ही अभिभावकों को शीतकालीन अवकाश के लिए विद्यार्थियों को गृहकार्य भी सौंपा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक़ इस बार होमवर्क में रटने की जगह लर्निंग पर बल दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस गृहकार्य में पैसा भी खर्च नहीं होगा बल्कि परिवार के सदस्यों के साथ ही ये कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा। आपको बता दें, इसमें दादी नानी माता पिता और घर के बड़ों के साथ मिल बैठकर होने वाले दिए कार्य दिए जाएंगे। और इन कार्यों को करने में बच्चों को भी दिलचस्पी आएगी।