होम / Abhay Singh Chautala Attaks on BJP खनन माफियाओं को भाजपा का संरक्षण

Abhay Singh Chautala Attaks on BJP खनन माफियाओं को भाजपा का संरक्षण

• LAST UPDATED : February 5, 2022

Abhay Singh Chautala Attaks on BJP

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Abhay Singh Chautala Attaks on BJP इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने कहा कि भिवानी के डाडम स्थित पहाड़ में हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए एनजीटी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में माना कि डाडम पहाड़ में अवैज्ञानिक और अवैध खनन हुआ था, जिस कारण से पांच लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए थे।

अवैध और अवैज्ञानिक था डाडम पहाड़ में किया गया खनन (Abhay Singh Chautala Attaks on BJP)

जस्टिस प्रीतम पाल सिंह ने एनजीटी को दी अंतरिम रिपोर्ट में माना कि जब उन्होंने विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल का दौरा किया तो पाया कि खनन के दौरान खननकर्ताओं द्वारा डाडम पहाड़ में किया गया खनन अवैध और अवैज्ञानिक था। एनजीटी और माइनिंग विभाग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी खननकर्ता निर्धारित की गई गहराई से अधिक और अलॉट किए गए क्षेत्र के बाहर खनन नहीं कर सकता, साथ ही जंगल के क्षेत्र में भी खनन नहीं कर सकता। लेकिन इस मामले में सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन किया गया था।

खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम किया जा रहा अवैध खनन : Abhay Singh Chautala

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि खनन माफिया पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में काम कर रहा है। विधानसभा में वह पहले भी कई बार अवैध खनन का मुद्दा उठा चुके हैं। पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है। डाडम गांव के लोगों ने खनन ठेकेदारों पर अवैध खनन और गुंडागर्दी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिससे यह सिद्ध होता है कि खनन माफियाओं को भाजपा सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

Also Read: Earthquake Today देश के कई हिस्सों में भूकंप

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT