होम / murder in canada: जब 21 दिन बाद शव पहुंचा घर, बेटे को देख कंपकंपा उठे परिजन, बहन ने सिर पर बांधा सेहरा

murder in canada: जब 21 दिन बाद शव पहुंचा घर, बेटे को देख कंपकंपा उठे परिजन, बहन ने सिर पर बांधा सेहरा

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), murder in canada: घरवालों से दूर रह रहा हर्षनदीप का जब शव 21 दिन बाद घर आया तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दरअसल, अंबाला के गांव मटहेड़ी जट्टां के 22 साल के हर्षनदीप सिंह का शव शुक्रवार सुबह भारत पहुंचा। दरअसल 6 दिसंबर को हर्षनदीप सिंह की कनाडा के एडमोंटन शहर स्थित एक अपार्टमेंट कांप्लेक्स में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शव भारत आकर घर पहुंचा तो युवक हर्षनदीप सिंह की बड़ी बहन प्रभजोत कौर ने मुखाग्नि देकर भाई का अंतिम संस्कार किया। वहीँ शव के पहुँचने पर पूरा गाँव घर के पास इखट्टा हो गया और अपना दुःख जाहिर किया।

  • इस तरह शव को लाया गया भारत
  • मामा का बयान आया सामने

Yamunanagar: यमुनानगर डबल मर्डर मामले में मंत्री की नाराजगी पर एक्शन मोड में आए SP, पूरी चौकी को ही कर डाला ससपेंड

इस तरह शव को लाया गया भारत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर्षनदीप का शव बहुत ही मुश्किलों से भारत लाया गया। उनका शव भारत लाने के लिए गुलजार सिंह निर्माण ने फंड की व्यवस्था भी करवाई। कनाडा सरकार ने हर्षनदीप को सम्मान देते हुए श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान मनजीत सिंह मछौंडा ने कहा कि अगर सरकार युवाओं को भारत में ही रोजगार उपलब्ध करवाए तो उनको विदेश नहीं जाना पड़ेगा। वहीँ दूसरी ओर हर्षनदीप सिंह के मामा मनजीत सिंह मंछौडा ने शव को भारत लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले एडमोंटन निवासी गुलजार सिंह निर्माण और कनाडा सरकार का शक्रिया अदा किया।

Manmohan Singh: केंद्र सरकार का बड़ा एलान, मनमोहन सिंह की बनेगी समाधि, जानिए कहां होगा अंतिम संस्कार

मामा का बयान आया सामने

शव के भारत लौटने के बाद हर्षनदीप के मां ने बताया कि भांजा हर्षनदीप सिंह स्टडी वीजा पर अगस्त 2023 में कनाडा गया था। वो एडमोंटन नोर कवेस्ट कॉलेज में बिजनेस और एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहा था। इस वारदात से तीन दिन पहले ही वो सिक्योरिटी गार्ड की पार्ट टाइम नौकरी पर लगा था। जब वो ड्यूटी पर था तो एक महिला के साथ आए व्यक्ति ने उनको गोली मार दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।

Huge Fire In Shoe Factory : झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कच्चा और तैयार माल जलकर राख