होम / RJ Simran Suicide Case : गुरुग्राम पुलिस का बयान, जांच परिजनों की शिकायत पर निर्भर

RJ Simran Suicide Case : गुरुग्राम पुलिस का बयान, जांच परिजनों की शिकायत पर निर्भर

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024
  • परिजनों ने नहीं दी अभी कोई शिकायत, आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं

India News Haryana (इंडिया न्यूज), RJ Simran Suicide Case : जम्मू-कश्मीर निवासी एवं हालिया गुरुग्राम में रहने वाली रेडियो जॉकी और इनफ्लुएंसर सिमरन की आत्महत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। फिलहाल सिमरन के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

RJ Simran Suicide Case : आत्महत्या की घटना

सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर 47 में अपने दोस्तों के साथ रह रही थीं। बुधवार रात करीब 8 बजे जब सिमरन ने परिजनों के फोन का जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने उसके दोस्त को उसके रूम पर जाने को कहा। वहां सिमरन को फंदे से लटका पाया गया। तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Panipat Youth Suicide : आखिर क्या कारण रहे कि युवक ने ऐसा स्टेटस लगा मौत को लगा लिया गले, मरने से पहले …

किसी बात को लेकर थी मानसिक रूप से परेशान

सिमरन के माता-पिता के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान थीं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Murder Revealed in Kurukshetra : महिला ने नशे की ओवरडोज देकर रेलवे रिटायर्ड कर्मचारी की हत्या की, ऐसे बनाती थी शिकार

सवालों के घेरे में सिमरन की मौत

सिमरन के दोस्तों और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सवाल यह है कि क्या सिमरन ने आत्महत्या से पहले किसी से अपनी परेशानी साझा की थी? क्या उसके जीवन में ऐसा कुछ चल रहा था जिससे वह तनाव में थीं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे परिजनों से शिकायत मिलने का इंतजार कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच शुरू की जाएगी।

Bhiwani : पंजाब एंड सिंध बैंक में चोरी को लेकर बना डाली सुरंग, आरोपी गिरफ्तार

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT