होम / Hisar Accident : सीसीटीवी में क़ैद हुई युवती की ‘लाइव मौत’..8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी की थी ज्वाइन, आज हुए थे विभाग अलॉट

Hisar Accident : सीसीटीवी में क़ैद हुई युवती की ‘लाइव मौत’..8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी की थी ज्वाइन, आज हुए थे विभाग अलॉट

BY: • LAST UPDATED : December 28, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Accident : हरियाणा के हिसार में नागोरी गेट से परिजात चौक के बीच सुभाष मार्केट के सामने प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवती (23 वर्ष) को कुचल दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती का भाई बाल-बाल बच गया। हादसे में बस का पिछला टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। युवती का नाम दीपिका है और वह ग्रुप डी में सेंटर अलॉट होने पर एडीसी कार्यालय हिसार की तरफ जा रही थी। युवती के साथ उसके बुआ का लड़का सुनील भी साथ था। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।

Hisar Accident : दीपिका हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी

वहीं हादसे के बाद प्राइवेट बस चालक बस को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया और युवती को अस्पताल भिजवाया मगर युवती दम तोड़ चुकी थी। बता दें कि युवती दीपिका ने 8 महीने पहले ही ग्रुप डी में नौकरी ज्वाइन की थी। आज विभाग अलॉट हुए थे और दीपिका हिसार सचिवालय की ओर जा रही थी। सिटी थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर परिवार वाले पहुंचे। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई करेगी।

Sirsa News : नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा जेबीटी टीचर..और ऐसा पहली दफा नहीं हुआ…अब BEO ने लिया बड़ा फैसला 

Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : ‘दूसरे की कॉपी ना करें, अपनी पहचान बनाएं’, राकेश बेदी ने अपने अनुभवों से किया प्रेरित, पूर्व पीएम की यादों को भी किया साझा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT