होम / Jind Accdent News : कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे श्रद्धालु, हो गया बड़ा हादसा, दर्जनों घायल  

Jind Accdent News : कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे श्रद्धालु, हो गया बड़ा हादसा, दर्जनों घायल  

BY: • LAST UPDATED : December 29, 2024
  • कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी जा रहे थे करनाल के श्रद्धालु
  • वाहनों की गति कम होने के चलते बडा हादस होने से बचा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Accdent News : जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर के निकट शनिवार रात कार तथा श्रद्धालुओं से भरे कैंटर के बीच हुई टक्कर में कैंटर पलट गया और उसमें सवार दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे गई। गनीमत यह रही कि दोनों वाहनों की गति तेज नहीं थी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jind Accdent News : सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई

गांव रायसीना करनाल से बीती रात कैंटर में दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु कैंटर में सवार होकर मेहंदीपुर बालाजी की धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। जब वे जींद-कैथल मार्ग पर गांव शाहपुर बस अड्डे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कैंटर के चालक सतीश समेत दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए। कार को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि कार में अकेला चालक ही था।

ब्रेकर होने के चलते दोनों वाहनों की गति कम थी

घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल श्रद्धालुओं को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि बस अड्डे पर ब्रेकर होने के चलते दोनों वाहनों की गति कम थी। दूसरे वाहनों की लाइट पडऩे के कारण हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।

Irrigation Department : बिजेंद्र सिंह नारा के नेतृत्व में हरियाणा सिंचाई विभाग की नई पहल…नववर्ष पर कर्मचारी लेंगे संकल्प, अंतिम छोर तक पहुंचाएंगे पानी

PM Modi ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पूरे देश के सामने की कुरुक्षेत्र की तारीफ़, जानें पीएम ने कुरुक्षेत्र के किस मॉडल का किया ज़िक्र 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT