होम / Jagjit Singh Dallewal: ‘हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश में सरकार’, लाइव आकर ये क्या बोल गए किसान नेता डल्लेवाल?

Jagjit Singh Dallewal: ‘हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश में सरकार’, लाइव आकर ये क्या बोल गए किसान नेता डल्लेवाल?

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jagjit Singh Dallewal: हरियाणा से लेकर पंजाब तक किसान आंदोलन चर्चाओं में है वहीँ प्रशासन भी किसानों पर पूरी तरह से लगाम लगाने का प्रयास कर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें आज किसानों के समर्थन में पंजाब बंद रहेगा। वहीँ पंजाब में बंद के आह्वान के बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 35वें दिन में पहुँच चुका है। वहीँ इसी के चलते किसान नेता डल्लेवाल सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लाइव आए। इस दौरान डल्लेवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जबरदस्त जुबानी हमला बोला। दरअसल, उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह ही प्रदेश सरकार भी किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है।

  • डल्लेवाल ने किसानों से की अपील
  • खाप पंचायतों ने केंद्र को दी चेतावनी

BJP Membership Campaign : निकाय चुनाव से पहले भाजपा मजबूत स्थिति बनाने में जुटी, पर सदस्यता अभियान के टारगेट से अभी दूर

डल्लेवाल ने किसानों से की अपील

लाइव आने के दौरान डल्लेवाल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खनौरी पहुंचने की अपील की। इतना ही नहीं इस दौरान डल्लेवाल ने कहा कि जब हमने अनशन शुरू किया तो हमारा मानना था कि गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे। अंग्रेज सरकार भी सत्याग्रह को मानती थी, लेकिन यह सरकार हमारी बात सुनने के बजाए हमारे मोर्चे को कुचलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में फोर्स लेकर पंजाब सरकार केंद्र के इशारे पर मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में है। मेरा लोगों से निवेदन है कि मोर्चे पर पहुंचे ताकि इसे बचाया जा सके।

Panipat: सरपंच की ऐसी हैवानियत! पहले किया गैंगरेप फिर सलाखों के पीछे डलवाया, प्रशासन ने भी एक ना सुनी

खाप पंचायतों ने केंद्र को दी चेतावनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, रविवार को हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने हिसार के बास गांव में महापंचायत की। जहां 5 घंटे की महापंचायत के बाद केंद्र सरकार को आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो इसी दिन यानी 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें कड़े फैसले लिए जाएंगे।

Panipat Honeytrap Case News Twist : जिस युवती को हनीट्रैप का आरोपी बनाया, वो आरोपी नहीं बल्कि निकली गैंगरेप की पीड़िता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT