India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: यमुनानगर में हुए हत्याकांड के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है।दरअसल, 4 दिन पहले रादौर के गांव खेड़ी लक्खा सिंह में पुलिस चौकी के पास हुए गोलीकांड में घायल शराब ठेकेदार अर्जुन ने भी इलाज के दौरान अंतिम साँस भरी। दरअसल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, अर्जुन का शव पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को गांव उन्हेड़ी पहुंचेगा।
शराब ठेकेदार की मौत इस वारदात के चार दिन बाद हुई है। जबकि इससे पहले इस गोलीकांड में गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा व शराब कारोबारी पंकज मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हैरान कर देने वाला खुलासा तो ये हुआ था कि इस गोलीकांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली थी। इतना ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी लेते हुए इन गैंगस्टर्स ने दोबारा ऐसी ही घटना को दोहराने की चेतावनी भी दी थी।
Wild Dog : जंगली कुत्ता बना दहशत का कारण, पानीपत के इस गांव में लोग घरों में दुबकने को हुए मजबूर
पुलिस जांच में पता चला कि हर रोज पंकज और अर्जुन अपने ग्रुप के रिंकू राणा के साथ जिम जाते थे और हमलावरों ने रिंकू राणा की रेकी की थी। रिंकू राणा को इसकी भनक लग गई और वह जिम नहीं गया, जिसके चलते पंकज और अर्जुन ने जिम जाने के लिए वीरेंद्र राणा से लिफ्ट ली। गुरुवार सुबह करीब 8:15 बजे गांव खेड़ी लक्खा सिंह में जिम से बाहर निकलते समय 5 नकाबपोश बदमाशों ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
Faridabad : एक और बड़ा हादसा, कंपनी में अंगीठी जलाकर सोये थे दो गार्ड, दम घुटने से मौत