होम / Soaked Peanuts Benefits : एक मुठ्ठी भीगी हुई मूंगफली सर्दी में आपको इन बीमारियों से रखेगी दूर

Soaked Peanuts Benefits : एक मुठ्ठी भीगी हुई मूंगफली सर्दी में आपको इन बीमारियों से रखेगी दूर

BY: • LAST UPDATED : December 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Soaked Peanuts Benefits : सर्दियों में कमर और जोड़ों का दर्द बहुत दिक्कत देता है। ऐसे में मूंगफली इस रोग से आपको आराम दिला सकती है। सर्दियों का मौसम है और इस समय लोग बादाम से ज़्यादा मूंगफलियां खाना पसंद करते हैं। स्वाद और गुणों से भरपूर यह मूंगफली न सिर्फ दिमाग की शक्ति बढ़ाती है, बल्कि दिल को भी तंदरुस्त रखती है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पोटेशियम, कॉपर, केल्शियम, आयरन और सेलेनियम जैसे गुणों से भरपूर मूंगफली को भिगोकर खाने से उसकी पौष्टिकता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

Soaked Peanuts Benefits : यहां जानिए आखिर कैसे भीगी मूंगफली ज़्यादा फायदेमंद

गैस और एसिडिटी करे ठीक : सर्दियों में भारी भरकम खाना पेट को फुला देता है। इस वजह से आप भरपेट नाश्ता और लंच नहीं कर पाते, इसे ठीक करने के लिए रोज़ रात एक मुठ्ठी मूंगफली के दाने भिगोएं और सुबह उठकर खा लें।

Calcium Deficiency : दूध पीना पसंद नहीं तो इन चीजों से कैल्शियम की कमी कर सकेंगे दूर

मसल्स करे टोंड : अगर आप अपने शरीर के आढ़ी-टेढ़ी मसल्स से परेशान हैं या फिर ये आपका लुक खराब कर रहे हैं तो रोज़ाना भीगी हुई मूंगफली खाएं। इससे धीरे-धीरे आपकी मसल्स टोंड होंगी।

जोड़ों और कमर दर्द में दे आराम : सर्दियों में कमर और जोड़ों का दर्द बहुत दिक्कत देता है, ऐसे में मूंगफली इस रोग से आपको आराम दिला सकती है। बस भीगी हुई मूंगफली को थोड़े गुड़ के साथ खाएं।

Carrot Benefits : गाजर प्रकृति की कीमती देन, शक्ति का अथाह भण्डार, छिपे हैं अद्भूत लाभ

कैंसर सेल्स बढ़ने से रोके : एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, फॉलेट, कैल्शियम और जिंक शरीर को कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद करते हैं. इसीलिए रोज़ाना मुठ्ठीभर भीगी हुई मूंगफली खाएं।

ब्लड सर्कुलेशन करे कंट्रोल : मूंगफली शरीर में गर्माहट लाती है, जिस वजह से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना होता है और इससे दिल स्वस्थ्य बना रहता है। हार्ट अटैक या दिल संबधियों बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

खांसी करे ठीक : मूंगफली खाने से शरीर में गर्मी और एनर्जी आती है। इसीलिए इसे ‘गरीबों का बादाम’ भी कहा जाता है। जो फायदे बादाम देता है वही फायदे मूंगफली से भी मिल जाते हैं। इसका नियमित सेवन खांसी में राहत दिलाता है।

Skin freckles : जानिए चेहरे पर क्यों पड़ती झाइयां, कैसे करें इन्हें जड़ से खत्म तो आइए जानिए

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT