होम / Haryana Severe Cold : भिवानी में बेसहारा व बेघरों के लिए बनाए आसरे, प्रशासन ने ठंड से बचाने की उठाई जिम्मेदारी

Haryana Severe Cold : भिवानी में बेसहारा व बेघरों के लिए बनाए आसरे, प्रशासन ने ठंड से बचाने की उठाई जिम्मेदारी

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Severe Cold : मनुष्य की मूलभूूत आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान माना जाता है। इन दिनों कड़ाके की ठंड में यदि किसी के पास छत न हो तो उन लोगों के लिए भिवानी प्रशासन ने रैन बसेरे का इंतजाम किया है। जहां एक ही समय 40 से 50 राहगीर आश्रय पाकर स्वयं को ठंड से बचाते रात गुजार सकते हैं। इन दिनों जब रात का तापमान गिरावट की ओर होता है। तब हाड़ कंपा देने वाली ठंड जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसे उन यात्रियों व बेसहारा लोगों के लिए ये रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं।

Haryana Severe Cold : यहां-यहां स्थापित किए गए अस्थाई रैन बसेरे

आपको बता दें कि भिवानी, बेसहारा व बेघर आमजन को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा रात्रि ठहराव के लिए अस्थाई रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं। ये रैन बसेरे भिवानी के नया बस स्टैंड, नगर परिषद के समीप धर्मशाला और रेड क्रॉस में स्थापित किए गए हैं।

Bank Holidays January 2025 : जानिए जनवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, तारीख चेक कर ही पहुंचें बैंक

Severe Cold

Haryana Legislative Assembly Complex : विधान भवन में प्रवेश और निकासी के लिए बनेंगी सुगम व्यवस्था, विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

ये बोले एसडीएम महेश

वहीं एसडीएम महेश ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में जिला परिषद, नगर पालिका व नगर निगमों के माध्यम से रैन बसेरों की व्यवस्था की गई हैं, जहां वे राहगीर लोग जो किसी कारण अपने घर नहीं पहुंच पाए, वे इस ठिठुरती शीतलहर से बचकर इन रैन बसेरों में आश्रय ले सकते हैं। जहां इन रैन बसेरों में राहगीरों को चारपाई के साथ गर्म रजाई दी जाती है, वहीं ग्रामीण स्तर पर पंचायतों को रैन बसेरे उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं।

भिवानी नगर परिषद द्वारा स्थापित रेलवे स्टेशन के पास स्थित रैन बसेरा यात्रियों, राहगीरों, रिक्शा चालकों व छत विहीन लोगों के लिए उनकी सर्द रात को बिताने का बेहतर माध्यम साबित हो रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित किए जाने की सूचना भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई है, ताकि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व मुख्य मार्गो पर घूमने वाले बेसहारा लोग सर्द रात में इन रैन बसेरों में ठिकाना पाकर कंपकपा देने वाली ठंड से बच सकेंं।

Op Chautala Rasam Pagdi : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी, श्रद्धांजलि सभा में जेपी नड्‌डा, सीएम सैनी सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं