होम / Loharu Dalit Girl Suicide Case में मंत्री बेदी का बयान- दोषियों को बचाने के बजाय दोषियों पर कार्रवाई की बात करें शैलजा, रणदीप

Loharu Dalit Girl Suicide Case में मंत्री बेदी का बयान- दोषियों को बचाने के बजाय दोषियों पर कार्रवाई की बात करें शैलजा, रणदीप

BY: • LAST UPDATED : December 31, 2024
  • लोहारू में दलित युवती के आत्महत्या के दोषियों पर कार्रवाई कर रही पुलिस : बेदी
  • जिस कॉलेज प्रशासन ने दलित बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया उसमें विपक्ष के विधायक का सीधा हस्तक्षेप

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loharu Dalit Girl Suicide Case : लोहारू के एक कॉलेज में पढ़ने वाली दलित बेटी की आत्महत्या के  मामले में आज हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि बेटी के आत्महत्या के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा इस मामले में ट्वीट किए जाने पर कहा कि ट्वीट करने वाले दोषियों को बचाने के बजाय उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात करें। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस दोषियों की धरपकड़ के लिए तत्परता से काम कर रही है।

Loharu Dalit Girl Suicide Case : पुलिस दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई में लगी

हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज में बेटी पढ़ती थी, उस कॉलेज की तरफ से क्षेत्र में लंबे समय से निःशुल्क शिक्षा और निशुल्क यातायात सुविधा दिए जाने की बातें की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उक्त क्षेत्र के विधायक के वीडियो भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं। इस मामले में पीड़ित बेटी के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, कि कॉलेज की प्रिंसिपल और प्रिंसिपल के भाई पर दलित बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। लोहारू थाने में इस सम्बन्ध में 27 दिसंबर को एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई में लगी है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधायक से इस विषय में पूछेंगे?

उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्वीट करने वाले नेताओं को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आधा अधूरा ट्वीट करके ये नेता दोषियों को बचाने में लगे हैं। उन लोगों को दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिर्चपुर के घटनाक्रम के समय ये कांग्रेस नेता ट्वीट करना क्यों भूल गए थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि क्या पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने विधायक से इस विषय में पूछेंगे?

 उक्त नेताओं को अपना ट्वीट वापस लेना चाहिए

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का दोषियों को बचाने का प्रयास करने के ट्वीट की वह निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त नेताओं को अपना ट्वीट वापस लेना चाहिए और दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करनी चाहिए। मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित बेटी के परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Kumari Selja : दलित उत्पीड़न को रोकने में नाकाम साबित हो रही भाजपा शासित राज्यों की सरकारें, अत्याचार पर साध लेती है मौन

Anil Vij ने राहुल पर साधा निशाना ‘सारा देश शोक मना रहा हैं और वो (राहुल गांधी) नववर्ष मनाने के लिए वियतनाम चले गए’’